41. ग्राम प्रधान ने गांव में कुल 87 शौचालयों का रुपया निकाल लिया है जबकि आधे से अधिक शौचालय स्वच्छ शौचालय अधूरे पड़े हैं। 42. गांव में स्वच्छ शौचालय , मनरेगा कार्य में ढिलाई बरतने पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाने के निर्देश दिए। 43. इस धनराशि में निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु दी जाने वाली 9100 रुपये की सहायता राशि भी शामिल है। 44. अभी उसको चाटना है राजीव स्वच्छ शौचालय , ताकि वो ‘संडास मंत्री' बने. दारू की नशे मे कुछ भी बोलता है और मीडिया छपता है. 45. इस आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले मकानों में स्वच्छ शौचालय और धुआं रहित चूल्हों का आवश्यक रूप से निर्माण किया जाता है। 46. हां मैं मानता हूं कि हमें शहरी क्षेत्रों में भी स्वच्छ शौचालयों की जरूरत है इसलिए इसका नाम राष्ट्रीय स्वच्छ शौचालय होना चाहि ए. 47. निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत लाभपात्र को स्वच्छ शौचालय के निर्माण के लिए दी जाने वाली 9100 रुपए की सहायता राशि भी इसमें शामिल है। 48. साथ ही संस्था ने 30, 000 सस्ते मगर टिकाऊ व पर्यावरणनुकूल मिट्टी के घर, 10,000 स्वच्छ शौचालय तथा 20,000 गोबर गैस संयंत्रें का निर्माण किया। 49. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ग्रामों में स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जाये, जो दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। 50. डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी अंबेडकर गांवों में अनुसूचित जाति की बस्तियों में शत प्रतिशत स्वच्छ शौचालय 31 दिसंबर तक बनवा दिये जायें।