वन संरक्षक द्वारा प्रत्येक निस्तार डिपो हेतु वनोपज का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
2.
प्रत्येक वर्ष निस्तार डिपो हेतु वन संरक्षक व्दारा वनोउपज का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है
3.
कंडिका (३) ;-निस्तार डिपो में अधिक भण्डारण / बसोड़ों को अधिक प्रदाय के कारण राजस्व हानि रु. ९. ४ ० लाख
4.
निस्तार हेतु निर्धारित लक्ष्य से अधिक वनोपज की बिक्री करने से राजस्व में कमी हुई क्योंकि निस्तार डिपो में रियायती दर पर वनोपज की बिक्री की जाती है।
5.
अत: निस्तार डिपो में लक्ष्य से अधिक बांस के विक्रय से शासन को रूपये 8,02,474 /-की हानि हुई (पूर्ण विवरण संलग्न में दर्शित है)
6.
इसके तहत 5 कि. मी. की परिधि में स्थित ग्रामीण क्षेत्र के निवासी प्रतिवर्ष अधिकतम 250 नग बॉस उपलब्धता के आधार पर निस्तार डिपो से प्राप्त क्र सकते है ।
7.
निस्तार डिपो में लक्ष्य से अधिक वनोपज का विक्रय अनियमित है क्योंकि लक्ष्य वन संरक्षक द्वारा निर्धारित किये जाते हैं अत: लक्ष्य से अधिक विक्रय होने की स्थिति में वन संरक्षक की स्वीकृति अवश्य ली जानी चाहिए।
8.
अग्रेत्तर जांच में यह भी देखा गया कि निस्तार डिपो कापसी एवं पखांजूर में प्रति वर्ष निर्धारित लक्ष्य में काफी वृद्धि की जाती रही फिर भी इन डिपो में विक्रय लक्ष्य से अधिक होता है विक्रय लक्ष्य से अधिक होता रहा ।
9.
इंगित किये जाने पर वन मंडलाधिकारी ने उत्तर दिया कि निस्तार डिपो के आश्रित ग्रामों में सघन आबादी, क्षेत्र में दो-तीन फसल लेने से उनकी सुरक्षा हेतु फेसिंग के लिए बांस की मांग तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम ग्रामीणों द्वारा तत्काल मांग के कारण शासनादेशानुसार स्थानीय जनता की मांग को ध्यान में रखकर आपूर्ति की गई है।
10.
कार्यालय वन मंडलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर के अवधि 9 / 2004 से 3 / 2011 तक के निस्तार डिपो से संबंधित अभिलेखों की नमूना जांच में पाया गया कि निस्तार वर्ष 2005, 2006 तथा 2011 तक में 7 निस्तार डिपो में निर्धारित बांस के लक्ष्य 3,63,000 नग के विरुद्ध 4,44,415 नग बांस विक्रय किया गया।
निस्तार डिपो sentences in Hindi. What are the example sentences for निस्तार डिपो? निस्तार डिपो English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.