हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > पूरे ब्यौरे के साथ" sentence in Hindi

पूरे ब्यौरे के साथ sentence in Hindi

Examples
1.का पूरे ब्यौरे के साथ चित्रण कर देते हैं, पाठक या श्रोता की कल्पना के

2.वकीलों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को सोमवार को हाई कोर्ट में पूरे ब्यौरे के साथ जवाब दाखिल करना था लेकिन वह जवाब दाखिल नहीं कर सकी।

3.बाढ़ उतर जाने के बाद, काश, कोई अखबार कम से कम सौ ऐसी कहानियां पूरे ब्यौरे के साथ छापता जो इस खंड प्रलय से पैदा हुई हैं।

4.इस फैंटेसी में मनुष्य तथा राष्ट्र के पूरे अस्तित्व पर कब्ज़ा जमाते जा रहे बाज़ार की तमाम तरतीब ओ तरकीब पर मनोज पूरे ब्यौरे के साथ नज़र डालते हैं.

5.एसोसिएशन के जिला प्रधान पीसी ओबराय ने बताया कि सभी ब्लाक स्तर के एसोसिएशन पदाधिकारी अगले माह की तीन तारीख को होने वाली जिला स्तरीय बैठक में ब्लाक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्रित राहत राशि पूरे ब्यौरे के साथ लाएं।

6.मधुबाला की कहानी को पूरे ब्यौरे के साथ जानना इसलिए जरूरी है ताकि यह समझा जा सके कि कामयाबी का सफर जितना सुखद दिखता है दरअसल वह उतना सुखद नहीं होता बल्कि अक्सर उसे कांटे भरे रास्तों पर चल कर पूरा करना होता है।

7.मधुबाला की कहानी को पूरे ब्यौरे के साथ जानना इसलिए जरूरी है ताकि यह समझा जा सके कि कामयाबी का सफर जितना सुखद दिखता है दरअसल वह उतना सुखद नहीं होता बल्कि अक्सर उसे कांटे भरे रास्तों पर चल कर पूरा करना होता है।

8.देकोक उस समय स्टीअरिंग वील पर थे कार चला रहे थे-सो वाट-कार और एक कंधे के सहारे उन्होंने मोबाइल कान से लगाया और अपने लेप ताप से अपने मातहतों को फ़ौरन नया कन्साइन्मेन्त भेजने के लिए विस्तृत इ-मेल पूरे ब्यौरे के साथ कर दिया ।

9.रोज बयानों की म्यूजिकल चेयर के बीच यह भी तय था कि देश की जनता पहली बार पूरे ब्यौरे के साथ यह जान रही है कि अपराध की कितनी परतें हो सकती हैं और कैसे एक अपराध किस कदर घुमावदार रास्तों से गुजरते-गुजरते खुद अपराध का शिकार होते चलता है ।

10.अब यदि हम किसी कारखाने का पूरे ब्यौरे के साथ वर्णन करें, उसमें मजदूर किस व्यवस्था के साथ क्या काम करते हैं ये सब बातें अच्छी तरह सामने रखें तो ऐसे वर्णन से किसी व्यवसायी का ही काम निकल सकता है, काव्य प्रेमी के हृदय पर कोई प्रभाव न होगा.

  More sentences:  1  2

पूरे ब्यौरे के साथ sentences in Hindi. What are the example sentences for पूरे ब्यौरे के साथ? पूरे ब्यौरे के साथ English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.