1. यह सुनते ही बुशर का चेहरा पीला पड़ गया। 2. बुशर : हैदराबाद पर हमला आज रात को होगा।3. वी. पी. ने जनरल बुशर को आदेश बताया। 4. वी. पी. मेनन ने एक दस्तावेज निकाला और बुशर को पकड़ाया। 5. अगले दिन सुबह दस बजे वी. पी. मेनन बुशर के कक्ष में पहुंचे। 6. वरना हम लाइफ को ' इट्स कॉम्प्लिकेटिड ' कहते ही बिता देंगे! बुशर ा खान 7. उस दिन शाम सात बजे बुशर ने कराची से सम्पर्क कर वहां अपने समकक्ष से बातचीत की। 8. यह मानकर कि वह हैदराबाद एक्शन का ब्यौरा लेने आए होंगे, बुशर ने उन्हें ताजा जानकारी से अवगत कराया। 9. 1934 में आरई बुशर बने पहले सरकार से मनोनीत गैर अधिकारी अध्यक्ष (तब तक अधिकारी-डीसी ही होते थे अध्यक्ष) । 10. जब बुशर ने जनरल लॉकहार्ट से कमाण्डर-इन-चीफ का दायित्व संभाला तब उन्होंने ईश्वर के नाम पर भारत के प्रति वफादार रहने की शपथ ली थी।