1. खाने को है नहीं शुगर पर मिलती ब्राउन शूगर है। 2. पूछताछ में आरोपियों ने मुश्ताक से ब्राउन शूगर खरीदना बताया। 3. बाउल में छोटे-छोटे पाउच पड़े थे जिन पर ब्राउन शूगर लिखा था। 4. आरोपियों के कब्जे से एक ग्राम 530 मिली ब्राउन शूगर बरामद हुई है। 5. तलाशी में पुलिस को नायलोन के बैग रखी ब्राउन शूगर की १६८ पुडिया मिली। 6. मैंने उससे कहा, क्या कर रहे हो, यह तो ब्राउन शूगर है। 7. कोतवाली पुलिस ने १८ वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शूगर जब्त किया है। 8. ब्राउन शूगर का सेवन करने पर मजबूर इन प्रवासी भारतीयों को नाईजीरिया की अकर्मण्य कानून व्यवस्था की स्थिति से बहुत नाराजगी थी।9. वह हंस पड़ा और बोला, हां हां जानता हूं, पर यह वो ब्राउन शूगर नहीं है जो आप समझ रहे हो। 10. ब्राउन शूगर का नाम पढ़ते ही मैं चकरा गया क्यूंकि अपने यहां तो ब्राउन शूगर को हेरोइन या तेज मादक पदार्थ कहते हैं।