हिंदी Mobile
Login Sign Up

इकबाल हुसैन sentence in Hindi

pronunciation: [ ikebaal husain ]
SentencesMobile
  • बैसाखी के सहारे जीवन की पथरीली राह तय करने वाले गया जिले के इकबाल हुसैन अशरफ़ को इस बात का मलाल है कि राज्य सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।
  • जैसे बहादुरशाह जफर, रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी, जोश मलीहाबादी, आलम फतेहपुरी, मोहम्मद इकबाल हुसैन उर्फ खलिस अकबराबादी, अबरार अहमद उर्फ गौहर अकबराबादी आदि नामों की लम्बी श्रृंखला है।
  • इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करने पर शिक्षक इकबाल हुसैन, डॉ. विकास कुमार, लेखन व सांस्कृतिक क्षेत्र में मुकेश चतुर्वेदी, पर्यावरण में बालकिशन सैनी आदि को सम्मानित किया गया।
  • सभा को ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भाटी, शहर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लोट, सैयद इकबाल हुसैन, सुशील गोधा, चुन्नी धैर्या, सांसद प्रतिनिधि भास्कर लोट, प्रेमनारायण भावसार, प्रकाश मालवीय, असरार मामू ने संबोधित किया।
  • नूरी सुन्नी अंजुमन संस्था की बैठक संस्थापक इकबाल हुसैन खिलजी की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें संस्था की ओर से राज्य स्तरीय आम मुस्लिम समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 29 दिसंबर को भीलवाड़ा शहर में करने का निर्णय हआ।
  • कमू खान पंवार के घर रिडमलसर बीकानेर में जन्मे जनाब इकबाल हुसैन पंवार ने बचपन से ही संघर्ष कर पुलिश महकमे में ऐ एस आई (थानेदार) पद ग्रहण किया.पुलिस विभाग में आपको अपनी वर्दी की कड़क से पहचाना जाता था.
  • अभियोजन के अनुसार 1 अप्रैल 0 8 को शाम 5 बजे कोतवाली थाना प्रभारी सुनील जॉली ने पत्थर वाले बाबा की दरगाह के निकट से जफर हुसैन पिता इकबाल हुसैन कुरैशी एवं शेख सलीम पिता अब्दुल हकीम को गिरफ्तार किया था।
  • पुलिस के मुताबिक फतेहसरा के असगर अली पुत्र फजरू खां ने रिपोर्ट दी कि उसके गांव के इकबाल हुसैन, उम्मेद अली, खाजू खां, झुंझुनूं के शमीम अहमद, अब्दुल गन्नी व मोहम्मद सद्दीक ने गलत रूप से इंतकाल दर्ज कराकर उसकी जमीन हड़प ली।
  • विश्व का तीसरा सबसे बड़ा यह ग्लेशियर 30 मीटर प्रतिवर्ष की तीव्र रफ्तार से सिकुड़ता जा रहा है, अब तक यह 260 वर्ग किलोमीटर तक सिकुड़ गया है, सुविख्यात पर्यावरणविद् डॉ. सैयद इकबाल हुसैन और डॉ. अरुण शास्त्री के सर्वेक्षण से पता चलता है कि यह मौमुखी ग्लेशियर निरंतर घट रहा है।
  • संगोष्ठी में सर्वश्री इकबाल हुसैन इकबाल, नवीन नंदवाना, डॉ. राजेन्द्र बारहठ, शिवदान सिंह जोलावास, खुर्शीद नवाब, गिरीश नाथ माथुर, पुरुषोत्तम पल्लव, श्रीरतन मोहता, रामदयाल मेहर, रमेश कोठारी, दिनेश अरोडा, प्रकाश नेभनानी, राजेश मेहता, डॉ. ज्योतिपुंज, विष्णु पालीवाल, जयप्रकाश भटनागर आदि की सार्थक उपस्थिति रही।
  • इस दौरान आयोजित धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष आवेश करणी व योगेन्द्र प्रसाद माझी, सचिव मंसूर आलम, सादिर आलम, योगेन्द्र प्रसाद माझी, वरिय सचिव इकबाल हुसैन आदि ने कहा कि सत्य यदि कड़वा है उसे नही बोलना चाहिए और संकल्प लिया कि यदि मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी अपना बयान वापस नहीं लेते है तो शिक्षक अपने आक्रोश को जन आन्दोलन में बदल देंगे।
  • उदयपुर संभाग के राजस्थानी साहित्य को आगे बढ़ाने एवं लेखन को बल प्रदान करने के लिये पुरूषोत्तम पल्लव उदयपुर, शुभकरण सिंह उज्जवल मावली, डा. हर्षवर्धन सिंह राव डूंगरपूर, हरीश व्यास प्रतापगढ़, शकुन्तला सरूपरिया उदयपुर, इकबाल हुसैन ‘ इकबाल ' उदयपुर, प्रो. जी. एस. राठौड़ उदयपुर, माधव दरक कुंभलगढ़, शिवराज सोनवाल रंगकर्मी उदयपुर, लोकेश मेनारिया राजस्थानी फिल्म निर्देशक उदयपुर इत्यादि को शाल, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
  • यह रहे मंचासीन बारा विधायक करणसिंह, पूर्व विधायक बलरामसिंह गुर्जर, लक्ष्मणसिंह टोड़ी बना, छगनसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक विजयसिंह सौंधिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्नालाल मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, कुसुमकांत मित्तल, दिलीप शिवहरे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रचना भार्गव, चंदरसिंह सौंधिया, विष्णुदेव शास्त्री, बाबूलाल मीणा, इकबाल हुसैन, गोविंद पटेल, ज्ञानू विजयवर्गीय, समीर खान, राजू वर्मा, फरीद अहमद, बालकृष्ण गौड़, गोपाल कुशवाह, पंकज अग्रवाल आदि मंचासीन थे।
  • रविवार को जारी की गई तबादला सूची में दिनेशचंद जैन को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैलाशचंद मीणा को प्रतापगढ़ में एडीएम, चंदगीराम झांझरिया को बिलाड़ा (जोधपुर) में एसीएम, प्रकाशचंद जैन (प्रथम) को जोधपुर में जिला परिवहन अधिकारी, मगाराम चौधरी को ओसियां (जोधपुर) में उपखंड अधिकारी, शशि शर्मा को पीपाड़सिटी (जोधपुर) में उपखंड अधिकारी, चुन्नीलाल सैनी को अजमेर नगर विकास न्यास में उप सचिव, मदनलाल सिहाग को बीकानेर में सहायक भू-प्रबंध अधिकारी, इकबाल हुसैन को छत्तरगढ़ (बीकानेर) में सहायक आयुक्त (उप निवेशन) के पद पर लगाया गया है।
  • जागरण ब्यूरो, श्रीनगर: कश्मीर में जारी आतंकवाद में उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के आतंकियों के शामिल होने के बाद अब बाहरी राज्य के पत्थरबाज भी शामिल हो गए हैं। पुलिस ने राज्य से बाहर के ऐसे दो पत्थरबाजों को दक्षिण कश्मीर में पकड़ने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये दोनों बाहरी पत्थरबाज अनंतनाग में पकडे़ गए हैं। दोनों मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मुहम्मद अफजल पुत्र इकबाल हुसैन और मुहम्मद इब्राहिम शेख पुत्र सज्जाद अली शेख के रूप में हुई है। फि
  • दिनांकः 31-05-2010 (के0डी0 भट्ट) एम0ए0सी0टी0/जिला जज, ऊधम सिंह नगर स्थित रूद्रपुरन्यायालय सत्र न्यायाधीश, ऊधम सिंह नगर स्थित रूद्रपुर उपस्थितः श्री के0डी0 भट्ट, एच0जे0एस0 फौजदारी निगरानी संख्या-48/2010 कम्प्यूटर जनरेटिंग फाईल संख्या-051203022132010 1-जफर हुसन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी-नई बस्ती हल्द्वानी, जिला नैनीताल 2-खडक सिंह बोरा पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निवासी-रामपुर रोड हल्द्वानी, जिला नैनीताल बनाम उत्तराखण्ड राज्य निर्णय निगरानीकर्ता द्वारा प्रस्तुत दाण्डिक निगरानी प्रथम अपर सिविल जज (अवर खण्ड)/न्यायिक मजिस्टेट, रूद्रपुर द्वारा फौजदारी वाद संख्या-39/2010 सरकार बनाम जफर हुसैन आदि, धारा-409/420/467/468/471 भा0दं0विधान, थाना बाजपुर में पारित आदेश दिनांक 20-3-2010 के विरूद्ध प्रस्तुत की गयी है।
  • अजमेर. राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स की संभाग इकाई के रविवार को हुए चुनाव में सूरज प्रकाश यादव अध्यक्ष तथा राम चंद्र मेघानी महासचिव चुने गए हैं। चुनाव अधिकारी शशि शेखर शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में इनके अलावा धर्मेंद्र कौशिक, सतीश चंद सैनी उपाध्यक्ष, जयपाल सिंह संयुक्त सचिव, महेश कुमार पिंजानी संगठन सचिव, नेम सिंह राना प्रचार सचिव, ब्रह्मा नंद बैरवा कार्यालय सचिव, पुखराज जैन कोषाध्यक्ष पद के लिए चुने गए। इनके साथ जीपी गुलानिया, सत्यनारायण सोनी ((नागौर)), सुरेश केवलरमानी, प्रदीप सारस्वत ((बीसलपुर)), इकबाल हुसैन अंसारी ((टोंक)) संभागीय प्रतिनिधि बने हैं।
  • पत्रकारवार्ता के दौरान जनपद अध्यक्ष किरणदेवी चौहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रमसिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, दिलीप शिवहरे, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना भार्गव, सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक पाल सिंह उमठ, इंका नेता कन्हैयालाल चौधरी, पार्षदगण इकबाल हुसैन, गोविंद पटेल, ज्ञानू विजयवर्गीय, समीर खान, घनश्याम वर्मा, सरपंचगण महेंद्र यादव, चेनसिंह गुर्जर, उमेश मिश्रा, श्याम पालीवाल, दशरथसिंह सौंधिया, जनपद सदस्य भानू प्रताप सिंह मीणा, सुनील वैष्णव सहित बड़ी संखया में कांग्रेसी मौजूद थे।
  • More Sentences:   1  2

ikebaal husain sentences in Hindi. What are the example sentences for इकबाल हुसैन? इकबाल हुसैन English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.