हिंदी Mobile
Login Sign Up

एक-जैसा sentence in Hindi

pronunciation: [ ek-jaisaa ]
"एक-जैसा" meaning in English
SentencesMobile
  • तीनों के बाल-बच्चे एक-जैसे, समस्याएँ एक जैसी, जान एक जैसी … फिर पुरस्कार की राशियों में अन्तर क्यों? नि: सन्देह, उनकी वरदियों का कपड़ा एक-जैसा न था।
  • है कौन? उसने इतने सारे नमूने किस उद्देश्य से बनाये हैं? क्योंकि यहाँ एक-जैसा दूसरा दिखाई नहीं देता है, और दिखाई दे भी जाये तो वह उस-जैसा होता नहीं है।
  • उसके बाद तो दहेज-विरोधी एवं नारी-उत्थान संस्था से जुड़े लगभग सभी मित्रों-परिचितों से उसे लगभग एक-जैसा ही उत्तर मिलता ; जैसे हर जगह एक ही आवाज का कैसेट पहुँंचा दिया हो किसी ने।
  • जब बहुत सारे लोग एक-जैसा सोचने लगते हैं, तो “ नियति ” की रेखा पर विचार-तरंगों का खासा प्रभाव पड़ता है और नियति की रेखा में भविष्य के लिए दर्ज घटनाओं में विचार के अनुसार परिवर्तन हो जाते हैं.
  • 4 भारतीय भी एक-जैसा विचार नहीं रख सकते, या एक-दूसरे का साथ नहीं दे सकते-चाहे मुद्दा मातृभूमि की भलाई से ही क्यों न जुड़ा हो! ताजा उदाहरण हैं-अन्ना हजारे, स्वामी रामदेव, अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी.
  • वनडे क्रिकट इतिहास में जब भी मैच जिताने वाले बल्लेबाज़ों की बात होती है तो धोनी की तुलना अक्सर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल बेवन से होती रही है, इसे इत्तेफाक ही कहा जायेगा कि धोनी और बेवन का रिकॉर्ड लगभग एक-जैसा है।
  • कई मुसलमान संगठन मांग कर रहे हैं कि यदि मुसलमानों को आरक्षण देना है तो सबको दो और एक-जैसा दो।कई मुस्लिम नेताओं ने इस आरक्षण को एक अच्छी शुरुआत कहा है तो उनसे पूछा जा सकता है कि इस शुभारंभ का समापन वे कैसा चाहते हैं?
  • किस लिए उनका निर्माण होता है? इस जगत का वह चतुर कारीगर अन्तत: है कौन? उसने इतने सारे नमूने किस उद्देश्य से बनाये हैं? क्योंकि यहाँ एक-जैसा दूसरा दिखाई नहीं देता है, और दिखाई दे भी जाये तो वह उस-जैसा होता नहीं है।
  • दोनों राष्ट्रों में चुनाव लगभग एक साथ हुए हैं और एक हद तक उनका अन्तरराष्ट्रीय प्रभाव भी एक-जैसा होगा लेकिन दोनों के सन्दर्भ अलग-अलग हैं | रूस के चुनाव में यथास्थिति बनी हुई है याने पूतिन दुबारा राष्ट्रपति बन गए हैं जबकिन स्पेन की आठ साल से सत्तारूढ़ ‘
  • श्रम को रुचिकर बनाने के लिए फूरियर ने कुछ सुझाव भी दिए, जैसे कि कार्य कर्ता की रुचि के अनुकूल होना चाहिए, किसी भी कर्मचारी से एक-जैसा कार्य लगातार न कराया जाए, कार्य के बदले उचित समय पर वाजिब मजदूरी की व्यवस्था हो, अच्छे कार्य का चयन स्वेच्छा से हो, सहकारी प्रयासों से हो.
  • आचरण भी लगभग एक-जैसा रहा! शान-शौकत, फिजूलखर्ची, घोटाले, भाई-भतीजावाद, सुरक्षात्मक लापरवाही, निर्बलों के प्रति निर्मामता आदि कौनसा काम है, जिसमें भाजपा-सरकार काँग्रेसी सरकारों से पीछे रही? कहा जा सकता है कि वह अकेली भाजपा की नहीं, गठबंधन की सरकार थी | ठीक है लेकिन भाजपा के नेताओं और मंत्रियों को किसने रोका था कि वे अपना निजी आचरण बेमिसाल बनाएँ?
  • हिन्दुस्तान, जून 2002: भारत और अमेरिका की दुनिया कितनी अलग-अलग है! यों तो भारत के ऊँचे तबके के लोगों और अमेरिका के साधारण लोगों का जीवन एक-जैसा ही मालूम पड़ता है, क्योंकि अमेरिकियों की तरह उनके पास भी कारें, एयरकन्डीशनर्स, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, फि्रज, कुकिंग रेंज, आधुनिक फर्नीचर और साज-सज्जा के उपकरण आदि भी होते हैं, लेकिन दोनों की जीवन-पद्घतियों और जीवन-दृष्टियों में ज़मीन-आसमान का अन्तर होता है |
  • More Sentences:   1  2

ek-jaisaa sentences in Hindi. What are the example sentences for एक-जैसा? एक-जैसा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.