हिंदी Mobile
Login Sign Up

कस्मे वादे sentence in Hindi

pronunciation: [ kesm vaad ]
SentencesMobile
  • कल्याण जी आनन्द जी के संगीत में फिल्म उपकार में गीत कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या.... श्रोताओं के दिल को छू लेने वाला और आनंदित करने वाला था।
  • कल्याणजी आनंद जी जब ‘ उपकार ' का गीत ‘ कस्मे वादे प्यार वफा ' रिकार्ड करा रहे थे, प्राण ने कहा ‘ मन्नाजी गाना ऐसे गाना कि मैं ठीक से उस पर अभिनय कर सकूं।
  • ऐसा लगता है मानो प्रेमी विवाह मन्डप में या कहीं भी एक दूसरे के अस्तित्व में खोये हुये प्रेम का इजहार भी कर रहे हैं और कस्मे वादे निभाने की भावनाओं का आदान प्रदान भी कर रहे हैं।
  • मन्ना डे अपने कुछ गानों में किस कदर सोज़ पैदा कर देते थे इसके उदाहरणों में ' काबुलीवाला ' के “ ऐ मेरे प्यारे वतन ” के बाद “ कस्मे वादे प्यार वफ़ा ” का ही स्थान माना जाना चाहिए। ”
  • लोगों के जेहन में आज भी उस फिल्म का बैसाखियों पर झूलता तल्ख बातें करता मलंग चाचा दिखता है जिसने मन्ना डे के गाए गीत कस्मे वादे प्यार महफूज वफा सब बातें है बातों की क्या को अपने जीवंत अभिनय से यादगार बना दिया।
  • यही कारण है कि उनके हर गीत पर उनकी खास मुहर दिखाई दिखाई देती है फिर चाहे वह ‘ उपकार ' फिल्म का ‘ कस्मे वादे प्यार वफा ' हो या ‘ आनंद ' फिल्म का चर्चित गीत ‘ जिंदगी कैसी है पहेली ' हो।
  • नेहरू की नीतियों से उपजी विडंबनाओं का जीता-जागता दस्तावेज़ है उपकार का मलंग जिसे प्राण के अभिनय ने प्राण दिया, इंदीवर ने शब्द दिए और मन्ना डे ने जिसे आवाज़ दी कस्मे वादे, प्यार वफ़ा सब बातें है, बातों का क्या! '
  • अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने आठ हिट फिल्में दीं जिनमें “ कभी-कभी ”, “ कस्मे वादे ”, “ मुकद्दर का सिकंदर ”, “ त्रिशूल ”, “ काला पत्थर ”, “ जुर्माना ”, “ बरसात की एक रात ” आदि शामिल हैं.
  • उपकार फ़िल्म का ही वह गीत ‘ कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या! ' लिखा ज़रूर इंदीवर ने था, और कल्याण जी आनंद जी के संगीत में मन्ना डे ने गाया ज़रूर पर लगता है कि जैसे यह सब कुछ प्राण पर ही कुर्बान था।
  • कई बार ' जिएँगे तो साथ, मरेंगे तो साथ ' ऐसे कस्मे वादे तो लोग कर लेते हैं लेकिन प्रेम के परवान चढ़ते-चढ़ते जब जिंदगी की हकीकत से सामना होता है तो सारे सपने उनके कदमों तले टूटकर बिखर जाते हैं और कुछ दिनों का इश्क जीवनभर के अश्क बन जाता है।
  • फ़िल्म ' उपकार ' से पहले उन पर गानें फ़िल्माए नहीं जाते थे, लेकिन ' उपकार ' में “ कस्मे वादे प्यार वफ़ा ” गीत के बाद उन पर गीत फ़िल्माए जाने लगे, यहाँ पर फ़िल्म ' ज़ंजीर ' की मशहूर क़व्वाली “ यारी है इमान मेरा ” का उल्लेख करना अनिवार्य हो जाता है।
  • लागा चुनरी में दाग, पूछो न कैसे मैंने रैन बिताई, सुर ना सजे, जिंदगी कैसी है पहेली हाय, ये रात भीगी भीगी, कस्मे वादे प्यार वफा के, तुझे सूरज कहूं या चंदा या तू प्यार का सागर है और आयो कहां से घनश्याम जैसे गीत ही नहीं, उनके गाए एक चतुर नार, यारी है ईमान मेरा, प्यार हुआ इकरार हुआ, ऐ मेरी जोहरा जबीं और ऐ मेरे प्यारे वतन जैसे गीत भी लोगों की जबान पर चढ़े हुए हैं।
  • 1978 में आई फिल्म कस्मे वादे का ये गीत हो आती रहेंगे बहारें जाती रहेंगी बहारेंदिल की नज़र से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है या 1979 में आई फिल्म झूठा कहीं का ये गीत जीवन के हर मोड़ पर,मिल जाएँगे हमसफ़रजो दूर तक साथ दे,ढूँढे उसी को नज़र या फिर में सत्ते पर सत्ता (1982) का शीर्षक गीतदुक्की पे दुक्की हो,या सत्ते पे सत्तागौर से देखा जाए,तो बस है पत्ते पे पत्ता,कोई फरक नहीं अलबत्ता..
  • जैसे दिल का हाल सुने दिल वाला, प्यार हुआ इकरार हुआ, मुड़ मुड़ के ना देख (तीनों श्री 420) से, मैं तेरे प्यार में क्या क्या ना बना (जिद्दी), ये हवा ये नदी का किनारा (घर संसार), कस्मे वादे प्यार वफा, सब बातें हैं (उपकार), नदिया चले, चले रे धारा (सफर), पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई (मेरी सूरत तेरी आंखें) ।
  • ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नहीं साहिर लुधियानवी, रवी, वक्त (1965) ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछडे चमन गुलजार, सलील चौधरी, काबुलीवाला हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा, जब भी खुलेगी चमकेगा तारा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, प्रहार (1991) हर तरफ अब यही अफसाने है कैफी आझमी, मदन मोहन, हिंदुस्तान की कसम (1973) हसने की चाह ने इतना मुझे रुलाया हैं कनू रॉय, अविष्कार (1973) जिंदगी कैसी हैं पहेली हाए योगेश, सलील चौधरी, आनंद (1978) जिसका कोई नही उसका तो खुदा हैं यारों अंजान, कल्याणजी आनंदजी, लावारीस (1981) कस्मे वादे प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या?
  • More Sentences:   1  2

kesm vaad sentences in Hindi. What are the example sentences for कस्मे वादे? कस्मे वादे English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.