कुद्रेमुख sentence in Hindi
pronunciation: [ kuderemukh ]
Sentences
Mobile
- कर्नाटक के पश्चिमी घाट में आने वाले तथा दक्षिणी जिलों में प्रसिद्ध पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल हैं जिनमें कुद्रेमुख, मडिकेरी तथा अगुम्बे आते हैं।
- कर्नाटक के पश्चिमी घाट में आने वाले तथा दक्षिणी जिलों में प्रसिद्ध पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल हैं जिनमें कुद्रेमुख, मडिकेरी तथा अगुम्बे]] आते हैं।
- कुद्रेमुख, केमानागुडी और होगरेकानगिरी में अदालत के आदेश के बाद खनन बंद करने वाली कंपनियां लगातार काम शुरू करने के लिए लॉबिंग कर रही हैं।
- [132] [133] कर्नाटक के पश्चिमी घाट में आने वाले तथा दक्षिणी जिलों में प्रसिद्ध पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल हैं जिनमें कुद्रेमुख, मडिकेरी तथा अगुम्बे आते हैं।
- कुद्रेमुख, पुष्पगिरी जैसे इलाकों में संरक्षणकर्ताओं की याचिका पर अदालतों के फैसले से पिछले कुछ सालों में खनन और दूसरी पर्यावरण विरोधी गतिविधियों पर रोक लगी है।
- दो साल पहले कुद्रेमुख राष्ट्रीय पार्क में किए गए 15 दिवसीय सर्वे के दौरान इन जेडएसआई को पहली बार इन प्रजातियों के बारे में पता चला था।
- इसी तरह कमेटी ने NMDC एनएमडीसी और Kudremukh Iron Ore Co Ltd (KIOCL) कुद्रेमुख पर भी फंड के पूरा इस्तेमाल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं।
- (केआईओसीएल) ने फिर से कुद्रेमुख हिल्स से लौह अयस्क का खनन करने के लिए की गयी पहल के तहत सुप्रीम कोर्ट और सरकार से संपर्क किया है।
- सब कुछ ढर्रे पर है सुधा के लिये परन्तु कुद्रेमुख से लौटकर जब उन्हे लगता है कि महेंद्र माया से चोरी चोरी मिल रहे हैं तब उनका विश्वास डगमगाता है।
- सब कुछ ढर्रे पर है सुधा के लिये परन्तु कुद्रेमुख से लौटकर जब उन्हे लगता है कि महेंद्र माया से चोरी चोरी मिल रहे हैं तब उनका विश्वास डगमगाता है।
- खंडाधर खदान को लेने के लिए केंद्र सरकार के अधीन रहे कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड, केआईओसीएल ने भी केंद्रीय सुनवाई अधिकारी के यहां दिये आवेदन को अधिकारी ने पुन:
- सब कुछ ढर्रे पर है सुधा के लिये परन्तु कुद्रेमुख से लौटकर जब उन्हे लगता है कि महेंद्र माया से चोरी चोरी मिल रहे हैं तब उनका विश्वास डगमगाता है।
- इस योजना की मुख्य बातों में से एक कुद्रेमुख आइरन ओर कम्पनी लिमिटेड (केआईओसीएल) और नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) के बीच रणनीतिक गठबंधन होना भी है।
- इन दोनों सरकारी कंपनियों के अलावा वित्त मंत्रालय पिछले महीने इस्पात मंत्रालय से बीमारू सूचीबद्ध कंपनी कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी में सरकार की एक हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाशने को कह चुका है।
- अगर महेन्द्र बता देते सुधा को कुद्रेमुख से लौटकर ही कि माया ने आत्महत्या करने की कोशिश की तो एक अलग ही कहानी बन जाती और जैसा कि एक बार महेन्द्र माया से कहते हैं कि
- केआईओसीएल लि. में स्थापित सार्वजनिक शिकायत निवारण व्यवस्था हमारे बेंगलूर स्थित कारपोरेट कार्यालय, कुद्रेमुख तथा मैंगलूर में स्थित उत्पादन यूनिटों तथा नई दिल्ली, चेन्नै, भुवनेश्वर, चिक्कनायकनहल्ली, विशाखपट्टणम, किरंदूल और होसपेट में स्थित संपर्क कार्यालयों में प्रारंभ से है ।
- इस्पात सचिव पी के रस्तोगी ने कहा हमने कोयला मंत्रालय से मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड: मायल: और कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड: केआईओसीएल: को कोयला ब्लाक देने के लिए कहा है जिनके पास खनन का अनुभव है।
- तब बाकी राज्यों के साथ कर्नाटक भी इस मुहिम में शामिल था और कर्नाटक के दस अभयारण्यों और संरक्षित वनों के नाम इसमें थेः पुष्पागिरि, ब्रह्मगिरि, तलकावेरी, सोमेश्वर, पनक्काड, सोमेश्वर संरक्षित वन, अगुंबे संरक्षित वन, केरती, बालहल्ली संरक्षित वन और कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान।
- 28 जनवरी 2009, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कुद्रेमुख आयरन एंड ओर कारपोरेशन लिमिटेड (केआईओसीएल) ने पिग आयरन की कीमतों में सितंबर के बाद आई भारी गिरावट और मुनाफा घटने के कारण अपने उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी है।
- कुद्रेमुख परियोजना से संबंधित सड़कों और बिजली स्कीमों के कार्यान्वयनके लिए कर्नाटक सरकार के लिए ४ करोड़ रुपए के ऋणों की व्यवस्था के अलावापरियोजना पूरी करने के लिए विभिन्न मदों पर खर्च के प्रयोजन सेकुद्रेमुंख लौह अयस्क परियोजना के लिए ७० करोड़ रुपए की व्यवस्था की गईहै.
kuderemukh sentences in Hindi. What are the example sentences for कुद्रेमुख? कुद्रेमुख English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.