हिंदी Mobile
Login Sign Up

कुमक sentence in Hindi

pronunciation: [ kumek ]
"कुमक" meaning in English"कुमक" meaning in Hindi
SentencesMobile
  • अश्अस ने इस शर्त पर कुमक का वअदा किया कि उसे इस इलाक़े का हुक्मरान मान लिया जाय।
  • और ऐसी फ़ौजें उन पर न टूट पड़ें कि जिन के पीछे कुमक के लिये और शहसवारों के दस्ते हों।
  • हद तो यह है कि एक स्थान पर आठ दस महिलाओं ने पुलिस की एक कुमक को घंटों रोके रखा।
  • और मदीना न फ़ौजी कुमक के एतिबार से और न रसद पहुंचाने के लिहाज़ से मुफ़ीद (लाभ प्रद) था।
  • हज़रत ने जवाब दिया कि तुम अपने आदमियों को जमअ करो मैं मज़ीद (अग्रेतर) कुमक तुम्हारे लिये रवाना करना चाहता हूं।
  • पुलिस ने अपनी पूरी ताकत से धावा किया था और उसकी कुमक के लिए शासन और अधिकार के ताजे से ताजे रिसाले तैयार थे।
  • मोहम्मद इब्ने अबी बक्र ने जब दुश्मन की बढ़ती हुई यलग़ार को देखा, तो अमीरुल मोमिनीन (अ.स.) को कुमक के लिये लिखा।
  • किले को बिना तोपों के, छीनने में यदि कोई कठिनाई आयेगी तो वे तोपें भी उस कुमक सेना के पीछे पीछे आ रही हैं।
  • तुम उस तअदाद (संख्या) पर, कि जो निकल गई है, और उस कुमक पर कि जो जाती रही है, ज़रा अफ़्सोस न करो।
  • जैसे रणक्षेत्र में हिम्मत हार कर भागनेवाले सैनिकों को किसी गुप्त स्थान से आनेवाली कुमक सँभाल लेती है वैसे ही इस अज्ञात बुद्धि ने सुरेश को सचेत कर दिया।
  • ठुमक ठुमक पग, कुमक कुंज मद,चपल चरण हरि आए/भीमसेन जोशी/जयदेव/अनिल चटर्जी/अनकही अनकही (१९८५) फिल्म में लिया गया भीमसेन जोशी का गाया तुलसी का भजन “रघुवर तुमको मेरी लाज” इस चिट्ठे पर प्रकाशित किया था ।
  • थोड़े दिन में मालूम हुआ कि मल्हार ने आनन्दराव के बहुत से लोग मिला लिए जिस से बाकर साहब को उस समय अपनी रक्षा के सिवा और कुछ न सूझी और बम्बई कुमक भेजने को लिखा।
  • थोड़े दिन में मालूम हुआ कि मल्हार ने आनन्दराव के बहुत से लोग मिला लिए जिस से बाकर साहब को उस समय अपनी रक्षा के सिवा और कुछ न सूझी और बम्बई कुमक भेजने को लिखा।
  • कुमक (तु.) [सं-पु.] 1. युद्धरत सेना अथवा सैनिक कार्यवाहियों की सहायता के लिए भेजी जाने वाली अतिरिक्त सैनिकों और रसद आदि की आपूर्ति ; अनुपूर्ति 2. मदद ; सहायता ; कुमुक।
  • नयी कुमक पहुंचने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या एक लाख हो जाएगी और यूरोपीय सैनिकों को मिलकर यह संख्या करीब डेढ़ लाख हो जाएगी, लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं है कि ये डेढ़ लाख सैनिक वहां कोई चमत्कार कर सकेंगे।
  • और इदर मर्कज़ (केन्द्र) के खाली हो जाने की वजह से यह तवक़्क़ों (अपेक्षा) भी न की जा सकेगी कि अक़ब (पीछे) से मज़ीद (और भी) फ़ौजी कुमक आ जायेगी कि जिस से लड़ने भिड़ने वालों की ढारस बंधी रहे।
  • हज़रत ने ज़ियाद को वापस बुलवा लिया और मअक़िल इब्ने क़ैसे रियाही को दो हज़ार नबर्द आज़माओं के हमराह अहवाज़ की तरफ़ रवाना किया, और वारिये बसरा अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास को तहरीर फ़रमाया कि बसरा के दो हज़ार शमशीर ज़न मअक़िल की कुमक के लिये भेज दो।
  • और मेरा इरादा है कि पानी को उबूर (पार) कर के उस छोटे से गुरोह के पास पहुंच जाऊँ जो अतराफ़े दजला (मदायन) में आबाद है, और उसे भी तुम्हारे साथ दुशमनों के मुक़ाबले में खड़ा करुं और उन्हें तुम्हारी कुमक के लिये ज़ख़ीरा बनाऊं।
  • कुमुक (तु.) [सं-स्त्री.] 1. युद्ध अथवा सैनिक कार्यवाहियों में सैनिकों तथा रसद आदि के रूप में भेजी जाने वाली अतिरिक्त सहायता ; इमदाद ; कुमक 2. किसी कार्य आदि में की गई ऐसी सहायता कि वह कार्य शीघ्र या ठीक तरह से हो।
  • लार्ड केनिंग को लिखे गए एक पत्र में सर जॉन लारेन्स ने लिखा था-“ यहां पूर्व और दक्षिण की ओर बल्लभगढ़ के नाहरसिंह की मजबूत मोर्चाबन्दी है और उस सैनिक दीवार को तोड़ना असंभव ही दीख पड़ता है, जब तक कि चीन अथवा इंग्लैंड से हमारी कुमक नहीं आ जाती । ”
  • More Sentences:   1  2  3

kumek sentences in Hindi. What are the example sentences for कुमक? कुमक English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.