हिंदी Mobile
Login Sign Up

कोपले sentence in Hindi

pronunciation: [ kopel ]
"कोपले" meaning in English
SentencesMobile
  • जिसमें शुक्रवार को सुबह साढे पांच बजे से सभी श्रमिक एक दूसरे को तिलक लगाकर मिश्री, काली मिर्ची व नीम की कोपले खिलााएंगे और नए साल की शुभकामनाएं देंगे।
  • 7 नीम के मुलायम पत्ते (कोपले) और 7 कालीमिर्च को 1 महीने तक लगातार सुबह खाली पेट खाने से चेचक जैसा भयंकर रोग 1 साल तक नहीं होगा।
  • आपकी रचना से परमानन्द की अभिव्यक्ति ही नही बल्कि इसमे डुबने का एहसास हो जाता है नन्ही कोपले होती ही ऐसी है जो जीवन को परमानन्द तक पहुंचाती है..........
  • 15 ग्राम आक (मदार) की कोपले (मुलायम पत्तिया), 10 ग्राम देशी अजवायन को बारीक पीसकर इसमें 25 ग्राम गुड़ मिलाकर पीस लेते हैं तथा इसकी 2-2 ग्राम की गोलियां बना लेते हैं।
  • गुज्जर ने बताया कि वह अपनी खोई हुई बकरी ढूंढ रहा था और शिखर पर उसने एक दम्पति मिया-बीवी को एक गाय को मनुष्य के कोपले (शिर) में दूध दोहते हुए देखा।
  • पेड की नव कोपले हसती हुई सी लग रही कर रही किलोल है मखोल हुई ज़िन्दगी......... उठ रही है टीस भी तकलीफदेह आह भी सांस रूककर आ रही है हो रही है दिल्लगी......
  • केवल बुद्ध निर्वाण के दिन ही इसके पत्ते झड़ते हैं और दूसरे ही दिन इसमें नई कोपले फूट पड़ती है ।” दरअसल बुद्ध पूर्णिमा मई में आती है और तब तक इसमें नई कोपलें फूट जाती है ।
  • और फिर इस बरसात के बाद कुछ कोपले फूटेगी इसी धरती से, वैसे ही कभी तो तुम्हारे दिल से मेरा नाम आएगा,, की कभी तो तुम पुकारोगे मुझे, कभी तो तुम आवाज देकर मुझे बुलाओगे,
  • गुनगुनाती चिरया का शोर आसमान में उगती सुबह की भोर कुछ आरक्त सी फूटती नयी कोपले हरियाले नये खिलते पत्ते हवा के साथ यूँ झूमने लगते हैं टेसू के लाल लाल फूदने जैसे फागुन के आने पर फूटने लगते हैं
  • पाषाण हो चुका यह हृदय जिससे चट्टाने आपस मे टकरा कर चूर होती बह रही नदियों मे पर अब भी कोपले खिलने का अंदेशा चिडि़यों के चहचहाते स्वर सुनने की उत्कंठा और फुलों से महकती सुगंध के स्वप्न अभी बाकी ।
  • पत्ते क्यों सब झर जाते हैं इतन रूखापन क्या अच्छा है लाल कोपले क्या फबती हैं जैसे कोई नवजात बच्चा है और रंगीनी तितली की देखो सब फूलों पर सो जाती क्यों तालाब का पानी मैला मिट्टी इतना क्यों घुलमिल जाती
  • सतावरी एक प्राकृतिक बेल है जो औषधीय प्रयोग के साथ साथ हर घर, बगीचे में सुन्दरता के लिए और बंजड पड़े जंगल में भी पाई जाती है, सतावरी की जड़ें पत्ते व नई कोपले सब हमारे लिए बहुत उपयोगी होती हैं।
  • विद्युत् से संबंधित अपने कार्यों के लिए, फ्रेंकलिन ने 1753 में रॉयल सोसाइटी का कोपले पदक प्राप्त किया, और 1756 में वे अठारहवीं सदी के उन कुछ चुनिन्दा अमेरिकियों में से एक बने, जिन्हें सोसाइटी के फेलो के रूप में चुना गया.
  • विद्युत् से संबंधित अपने कार्यों के लिए, फ्रेंकलिन ने 1753 में रॉयल सोसाइटी का कोपले पदक प्राप्त किया, और 1756 में वे अठारहवीं सदी के उन कुछ चुनिन्दा अमेरिकियों में से एक बने, जिन्हें सोसाइटी के फेलो के रूप में चुना गया.
  • नयी कोपले दे रही है दुहाई प्यार को, देखो प्रकृति भी फूलोंके वस्त्रों का परिधान करके आई है, कहीं अनायास ही कोयलका धीमा सूर सुनाई देता है, ये प्रणय देवता कामदेव अपने फूलोंके धनुषसे छोड़ रहे है रति पर प्रणय बाण.....
  • गर्मियां जब शुरू हो तो 30 ग्राम नीम की कोपले (नयी पत्तियों) को पीसकर पानी में मिलाकर रोजाना पीने से फोड़े-फुंसी, दाद, खुजली, खून के रोग, वात (गैस), पित्त (गर्मी) और बलगम आदि रोग समाप्त हो जाते हैं।
  • और उनसे घबराकर कायरता से पीछे हटना ही मृत्यू है...!“ ” दुसरो को छा या देने वाला दरख्त जब खुद नंगा हो जाता है, उसमे कोपले उगने की सम्भावनाये समाप्त हो जाती है, तब दांतदार आरी की बेरहम धार कमजोर तने के आढे-तिरछे टुकड़े कर डालती है!
  • More Sentences:   1  2

kopel sentences in Hindi. What are the example sentences for कोपले? कोपले English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.