जपुजी साहिब sentence in Hindi
pronunciation: [ jepuji saahib ]
Sentences
Mobile
- वृतांतों में इस बात की साक्षी मौजूद है कि इस अलौकिक अनुभव की प्रेरणा से गुरुजी ने मूलमंत्र का उच्चारण किया था, जिससे ' जपुजी साहिब ' का आरंभ होता है।
- बहुत-से सिक्खों ने भी जपुजी साहिब के भाष्य किए, लेकिन सबसे आला दरजे का भाष्य रजनीश जी का माना जाता है, और सिक्ख मत के मानने वालों में भी माना जाता है।
- मैं तुझसे ज्यादा अच्छा सुन लेती हूँ, मैं बिना चश्मा लगाए जपुजी साहिब का पाठ कर लेती हूँ फिर तू सत्तर का हुआ तो क्या और मैं नब्बे की दहलीज पे पहुँची तो क्या।
- धर्मकोट ((मोगा))-!-बाबा गेदी राम सर्वहितकारी मंदिर में स्कूल प्रिंसिपल जतिंद्र बजाज की देखरेख गुरुपर्व के उपलक्ष्य में ब"ाों व स्कूल स्टाफ की ओर से गुरु की बाणी श्री जपुजी साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए।
- पटियाला-विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक जिला मंत्री लखविंदर सरीन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बठिंडा के गांव डिबीवाला में श्री जपुजी साहिब व अन्य धार्मिक ग्रंथों को जलाने की कठोर शब्दों में निंदा की गई।
- किसी भी सिख ने चाहे कितनी भी भयंकर गलती की हो उसे सजा के तौर पर गुरुद्वारा साहिब में सेवा करना, बर्तन मांजना, कीर्तन सुनना, श्री जपुजी साहिब का पाठ करना व अरदास करवाने की ही धार्मिक सजा लगती है।
- जपुजी साहिब ” का पाठ करके भाई लंगाह आदि सिखों को कहा कि अब हमरी परलोक गमन कि तैयारी है | आप जी श्री हरिगोबिंद को धैर्य देना और कहना कि शोक नहीं करना, करतार का हुकम मनना | हमारे शरीर को जल प्रवाह ही करना, संस्कार नहीं करना |
- सिक्ख धर्म के पवित्र एवं महान् धर्मग्रंथ गुरू ग्रंथ साहिब में पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति रक्षा, जीवरक्षा, सृष्टिरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण मान्यताआें का वर्णन हुआ है जपुजी साहिब दो सौ तिरपन पंक्तियों की है इसके आरंभ में मंगलाचरण में गुरू नानक देव जी ने बतलाया है कि परमात्मा एक है वह विश्व का निर्माता और सृजक है ।
- सतिगुरु जी ने फ़रमाया कि भाई! सिक्ख को हर कार्य के प्रारम्भ के समय कड़ाह प्रसाद करके उसे पवित्र चौंकी पर रख कर ऊपर साफ़ कपड़े से ढक कर पास बैठ कर पूरी पवित्रता से जपुजी साहिब का पाठ करना या करवाना चाहिए | इसके पश्चात कार्य कि सफलता के लिए खड़े होकर हाथ जोड़कर नम्रता से अरदास करनी अथवा करवानी चाहिए | फिर जो भी कार्य होगा अवश्य सिद्ध होगा |
- जब गुरु साहिब जी किसी भी तरह ना माने तो औरंगजेब ने गुरु जी को डराने के लिए भाई मति दास को आरे से चीर दिया और भाई दिआले जी को पानी की उबलती हुई देग में डालकर आलू की तरह उबाल दिया | दोनों सिखों ने अपने आप को हँस-हँस कर पेश किया | जपुजी साहिब का पाठ तथा वाहि गुरु का उच्चारण करते हुए सच खंड जा विराजे | बाकी तीन सिख गुरु जी के पास रह गए |
- जपुजी साहिब में एक श्लोक प्रकृति संरक्षण की भावना पर निर्भर है उसमें प्रकृति और मानव को परस्पर एक-दुसरे का पूरक और अन्योन्याश्रित बतलाया है गुरू नानक देव के अनुसार पवन गुरू है पानी पिता है, धरती माता है तात्पर्य यह है कि पांच तत्वों से निर्मित मानवशरीर का संरक्षण भी जल और पृथ्वी कर रही है और पवन रूपी गुरू उसे शिक्षा प्रदान कर रहे है और जीव को अपने अपने कर्मानुसार शुभ और अशुभ फल को प्रािप्त् हो रही है ।
- जासं, लुधियाना साप्ताहिक नाम सिमरन अभ्यास समागम का आयोजन बुधवार को गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में किया गया। समागम में बीबी रविंदर कौर पटियाला, बीबी मंदीप कौर खन्ना वाले और भाई मनिंदर सिंह श्रीनगर वालों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इसके अतिरिक्त भाई राजिंदर पाल सिंह ने जपुजी साहिब और श्री चौपाई साहिब के पाठ संगति रूप में किए। भाई बलविंदर सिंह और भाई गुरदास गुरमति मिशनरी कॉलेज के विद्यंार्थियों ने श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए। इस अवसर पर प्रितपाल सिंह, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, गुर
- अमृत तैयार करके छकाना तीसरे पहर गुरु जी ने लोहे का बाटा मँगवा कर उसमें सतलुज नदी का पानी डाल कर अपने आगे रख दिया | पाँच प्यारों को सजा कर अपने सामने खड़ा कर लिया | फिर अपने बांये हाथ से बाटे को पकड़कर दाँये हाथ से खंडे को जल में घुमाते रहे | मुख से जपुजी साहिब आदि बाणियो का पाठ करते रहे | पाठ की समाप्ति के बाद अरदास करके पाँच प्यारों को बारी-२ पहले अमृत के पाँच-पाँच घूँट पिलाये | फिर पाँच-२ बार हरेक की आँखों पर इसके छींटे मारे |
- More Sentences: 1 2
jepuji saahib sentences in Hindi. What are the example sentences for जपुजी साहिब? जपुजी साहिब English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.