टिण्डा sentence in Hindi
pronunciation: [ tinedaa ]
Sentences
Mobile
- इनमें धीया / लौकी, तोरी, करेला, खीरा, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, कद्दू / सीताफल, चप्पनकद्दृ, टिण्डा, परवल आदि मुख्य है।
- उत्तर: सामान्य प्रकोप की दशा में टिण्डा छेदकों की हानि आर्थिक क्षति के कगार से नीचे रहने पर उनकी रोकथाम के लिये रसायनिक कीटनाशकों की आवश्यकता नहीं होती हे।
- बेल वाली सब्जियों की अगेती खेती कद्दू कुल की सब्जियां जैसे लौकी, तोरई, तरबूज, खरबूजा, पेठा, खीरा, टिण्डा, करेला आदि बेलवाली सब्जियां कहलाती हैं।
- दालों में मूंग और मसूर की दालें, सब्जियों में कम से कम मिर्च-मसालें डालकर परवल, तोरई, टिण्डा, लौकी, आलू, शलजम, पालक और मेथी आदि को खा सकते हैं।
- अतः चाहे जैसा भी वातावरण हो बीटी कपास का पौधा टिण्डा छेदकों के लिये जहरीला बना रहता है और इसके गुणों को कायम रखने के लिये किसी भी प्रकार का उपाय करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- सब्जियों में लौकी, कद्दू, खीरा, तोरई, नेनुआ, टिण्डा, परवल, बथुआ, पालक, हरी मेथी, चौलाई, गाजर, पत्तागोभी, मूली के हरे पत्ते आदि रुचि अनुसार लें।
- घिया लौकी, तोरई, टिण्डा, कद्दू, मूली, मूंग की दाल, अरहर तथा कुल्थी की दाल, दूध, संतरा, पपीता, अनार, तरबूज का अधिक सेवन दवा लेने के समय हितकर रहता है।
- जब भी टिण्डा छेदकों की लटें बीटी कपास के पौधों के किसी भाग को कुतर कर खाती है तो लटों की आतों में इन पौधों के उतकों से क्राई 1 (सी) डेल्टा-एण्डोटॉक्सिन नामक जहरीला प्रोटीन पैदा होता है।
- तोरई, टिण्डा, परवल, पालक, मेथी, मूली, आंवला, नारियल का पानी, पेठे का मुरब्बा, आंवले का मुरब्बा, अमरूद, पपीता आदि का सेवन करना अम्लपित्त के रोगियों के लिए लाभकारी होता है।
- बीटी कपास की फ़सल में इन टिण्डा छेदकों की मादा अण्डे देती है व उनमें से लटें भी निकलती हैं, किन्तु पौधों पर 1-2 दिन खाने के बाद ये लटें निष्क्रिय होने लगती है व अपनी जीवनी पूर्ण किये बिना ही मर जाती है।
- इस प्रकार खेती करने से टिण्डा की 100-150 कुन्टल, लौकी की 450-500 कुन्टल, तरबूज की 300-400 कुन्टल, कुम्हडा की 800-850 कुन्टल, पेठा की 550-600 कुन्टल, खीरा, करेला एवं आरा तोरई की 250-300 कुन्टल तथा खरबूजा एवं चिकनी तोरई की 200-250 कुन्टल उपज प्रति हेक्टेयर की जा सकती है।
- उत्तर: बीटी कपास एक संकर कपास है व इस कपास से उपजा बीज अगले वर्ष बोने पर उस क़िस्म में अर्न्तनिहित टिण्डा छेदकों को नियंत्रित करने वाले जहरीले प्रोटीन की मात्रा व प्रकृति में अंतर हो सकता है और छेदकों के प्रति रोधिता भी लोपित हो सकती है।
- बीजो को जमाव के लिए भिगोने की अवधि 3-4 घन्टे (खरबूजा, तरबूज, ककड़ी, खीरा, कुम्हड़ा), 6-8 घन्टे (लौकी, तोरई, पेठा), 10-12 घन्टे (टिण्डा, चिचिण्डा), तथा 48 घन्टे (करेला) है।
- बताते चले कि सूबे की राजधानी लखनऊ औद्योगिक राजधानी कानपुर के बीच स्थित जनपद उन्नाव की भूमि व्यवसायिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है गंगा व सई नदीं के दोआले में किसान फूलों व सब्जी की खेती करके अच्छी कमाई करते है क्षेत्र का उपजाया गया टिण्डा व कुम्हडा अन्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बना चुका हैं।
- More Sentences: 1 2
tinedaa sentences in Hindi. What are the example sentences for टिण्डा? टिण्डा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.