फ़रेबी sentence in Hindi
pronunciation: [ ferebi ]
"फ़रेबी" meaning in HindiSentences
Mobile
- मन्नू भण्डारी ने ऐसी नारियों का उल्लेख भी किया है, जो पुरुषों की धोखे-बाजी, धूर्तता एवं फ़रेबी प्रकृति से संकटग्रस्त हुई हैं।
- गाँव में जाने पर उसे पता चला कि उसकी अनुपस्थिति में ज़मींदार द्वारा उसकी जो थोड़ी जमीन थी ज़ाल फ़रेबी से हड़प ली गयी है।
- जहाँ तक मेरा अनुभव है-' मेरे साथ ज़ुल्म हुआ और आप मक्कार फ़रेबी हैं ' एक कमज़ोर शिकायत से अधिक नहीं बन सकती।
- फ़रेबी हवा में सहानुभूति व हाय-हाय की कुछ मोहक, महीन अदायें बुनती-फुसलाती हैं, फिर बोध होता है हास्य व विद्रूप का एक मसाला भर तैयार होता रहा, बस.
- जो मुफ़्त का खीच खाकर अकड़ता हुआ डींगे हाँकता है, ऐसा फ़रेबी और ढोंगी तो किसी पराई स्त्री को भी बहका कर ले भाग सकता है |
- लेकिन स्टारडम अपने साथ कई श्राप लिए चलता है और आसान नहीं किरदारों के झुरमुट में, फ़रेबी चेहरों को जीते हुए अपना कोई भी असली चेहरा बचाए रखना।
- एकदम चुप और अपने में बंद ख़ामोश पत्नी मुँह खोलती है तो यह बताने के लिए कि वह भर पाई ग्वीदो के फ़रेबी जाल-जंजाल से, उसकी घटिया, बचकानी चिरकुटइयों से.
- इस प्रकार दुर्गा खोटे को पहली फ़िल्म ' ट्रैप्ड ' उर्फ़ ' फ़रेबी जाल ' (1931) में सिर्फ़ 10 मिनट की भूमिका मिली जिसमें उनके गाए तीन गीत भी सम्मिलित थे।
- इस प्रकार दुर्गा को प्रथम फ़िल्म ' ट्रैप्ड ' उर्फ़ ' फ़रेबी जाल ' (१ ९ ३ १) में सिर्फ़ दस मिनट की भूमिका मिली जिसमें उनके गाए ३ गीत भी सम्मिलित थे।
- तंदरुस्त सोच का होना लाज़ीमी है हरेक के वास्ते फ़रेबी ने जाल बुना, सपना संजोया अमीरी का और लूट ले गया सरमाया मासूमों का ये ख़ाब तशदूद वाला, डरावना है हथकड़ी, बेड़ियाँ और सलाखों से
- अगर मैं ऐसा ही झूठा और फ़रेबी हूँ, जैसा कि प्रायः आप अपने हर एक अंक में मुझे याद करते हैं, तो मैं आपकी ज़िन्दगी में हलाक (मृत्यु को प्राप्त) हो जाऊँ।
- [यह नज़्म का सारांश है, पूरा पढ़ने के लिए फ़ीड प्रविष्टी शीर्षक पर चटका लगायें...] खुश्क वज़नी विनय दिल तरस आँखें मौत फ़रेबी सिक्के एक गिरह ज़ुबाँ में एक गिरह ज़ुबाँ में, सब के होती है
- और हरगिज़ तुम्हें अल्लाह के हुक्म पर फ़रेब न दे वह बड़ा फ़रेबी (13) {5} (13) यानी शैतान तुम्हारे दिलों में यह वसवसा डाल कर कि गुनाहों से मज़ा उठालो.
- तो दोस्तो, दुनिया की सबसे कुशल छवि प्रबंधन एजेंसियों के बावजूद, उसके ' विकास ' की मानवीयता के फ़रेबी नैरेटिव के बावजूद वह लगातार अपने सरूप में, हाथ में खंज़र लिए सपनों में आता है.
- हालांकि सच्चाई ये थी कि हमें पढ़ायी-बतायी जाने वाली बातों में एक बासीपन था और एक किस्म की जड़ता, जो हमें पूरी तरह आश्वस्त नहीं कर पाती थी कि हम अपने समय की फ़रेबी हक़ीक़तों को कभी पकड़ पाएंगे।
- और हरगिज़ तुम्हें अल्लाह के इल्म पर धोखा न दे वह बड़ा फ़रेबी (धुर्त) (11) {33} (11) यानी शैतान दूर दराज़ की उम्मीदों में डालकर गुनाहों में न जकड़ दें.
- लेकिन अगर कोई आदमी कभी तैर कर न दिखाए और पानी में पैर डालने तक से डरे तो लोग उसे झूठा, फ़रेबी और डींग हांकने वाला समझते हैं लेकिन मैं जनाब सतीश सक्सेना जी को ऐसा बिल्कुल नहीं समझता।
- धूर्त-फ़रेबी कपटी चैकन्ने करने छीना-झपटी, लूट-मार हाथ-सफ़ाई चतुराई या सीधे मुष्टि-प्रहार!. धूर्त-हड़पने धन-दौलत पुरखों की वैध विरासत हथियाने माल-टाल कर दूषित बुद्वि-प्रयोग!. धृष्ट, दुःसाहसी, निडर!. बना रहे छद्म लेख-प्रलेख!. चमत्कार! विचित्र चमत्कार!.
- पराये शहर पराये लोगों के बीच घबराहट में आवाज़ अटककर कैसी तो रूखी निकलती है, उसी उदास रुखाई में एक हाथी ने इशारा किया, हमारी क़िस्मत, किसी फ़रेबी गाने में बहक गए, मगर तुम तो समझदार दिखते हो इन अंधेरी छांहों में कहां-कैसे उलझ गए?
- सिमी जी की ओर मुखातिब हो कर मैंने कहा-आशिक़ हूँ माशूक़ फ़रेबी है मेरा काम, मजनूँ को बुरा कहती है लैला मेरे आगे... ” सिमी ने अपने निचले होठ को दांतों में दबा लिया. नंदा को ये बाद अच्छी नहीं लगी.
ferebi sentences in Hindi. What are the example sentences for फ़रेबी? फ़रेबी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.