भटपुरा sentence in Hindi
pronunciation: [ bhetpuraa ]
Sentences
Mobile
- पलटी टेक्टर-टृाली के नीचे दवने से आन्नद (18) पुत्र रामौतार भटपुरा निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गयी जिसे वहां की पुलिस ने उसके मृत शरीर को जिला मुख्यालय पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
- ग्राम पंचायत भटपुरा के मजरा काला झाला में पोलियो ड्राप पिलाने गई टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया तथा बच्चों को ड्राप पिलवाने से मनाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा, आशा बहू सुमन व शिक्षा मित्र विवेक को बंधक बना लिया।
- उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत ग्राम चंदूपुरा, बंधोली, खरगूखेड़ा, बहांगी खुर्द, केमपुरा, बहांगी कला, भटपुरा सानी, गणेशपुरा व उटीला ग्राम में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है ।
- विदेशों की तर्ज पर बड़ी बड़ी माल व बाजार के अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों की भी स्थापना की जा रही है लेकिन विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर भटपुरा के मजरा काला झाला में अभी भी लोग कूड़े कचरे में ही जीवन व्यती त...
- शेखूपुर की दो सीटों के लिए हरमोहन, शिवबाबू, कामता प्रसाद, जंग बहादुर, जयनारायन, भौली में शिवबरन, जगदीश सिंह, बचरौली में शिवकुमार, रामखिलावन, बिलौटा में रामबाई, शंकरपुर रघवा में रामसजीवन, भटपुरा से राजबहादुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
- सबलगढ़ जनपद के ग्राम गाजीखेडा, बनवारा, बाबड़ी, पिपरधान, जमुनीपुरा, भटपुरा और जवाहरगढ तथा अम्बाह जनपद के ग्राम बाबडीपुरा, लल्लूबसई, डण्डौली और ऐसाह में नियमित रूप से राशन नहीं मिलने की शिकायतों के निराकरण के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गये हैं ।
- ग्राम पंचायत की निर्धारित बैठक नहीं बुलाने, पंचों के साथ अभद्र व्यवहार करने और इंदिरा आवास योजना के आवंटन के लिए सुविधा शुल्क लेने के विरोध में ग्राम पंचायत भटपुरा की सरपंच सीमा के खिलाफ उपसरपंच सहित सात वार्ड पंचों द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।
- युवा सपा नेता व भटपुरा के पूर्व ग्राम प्रधान जीशान अहमद व आसिफ गौड़ ने कहा कि जो लोग गाडा बिरादरी की आड लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा घोषित प्रत्याशी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं यह उनकी तुच्छ मानसिकता की परिचायक है तथा ऐसे लोग जहनी तौर से कमजोर हैं उन्हें अपनी इन हरकतों से बाज आना चाहिए।
- मुंडिया और बिसौली के बीच दोनों ओर लगभग ढाई किलोमीटर रोड के किनारे लगे दो हजार पेड स्वाह् हो गऐ है तथा भटपुरा से आगे बिसौली की ओर रोड किनारे उत्तर की ओर एक किलोमीटर में भी लगे नऐ व पुराने शीशम, चीहड, बबूल, आम, सागून व यूकेलिप्टस के लगभग एक हजार पेड पूर्णता जल कर नष्ट हो गऐ है।
- झाँसी जिले के मौरानीपुर के भटपुरा गाव का निराक्चन किया जहा महिलाये मायावती को रोकने के लिए सड़क पर लेट गई उन्हें हटाने के लिए पोलिसे को हलके बल का प्रयोग करना पड़ा उसके बाद गरोठा जा कर तहशील और थाने का निरीक्षण कर झाँसी पहुची जहा जिला अस्पताल, सहर कोतवाली, मलिन बस्ती, तहसील परिसर और मुख्यालय का कांशी राम आवास परिसर सभी जगहों का निरीक्षण किया.
- झाँसी जिले के मौरानीपुर के भटपुरा गाव का निराक्चन किया जहा महिलाये मायावती को रोकने के लिए सड़क पर लेट गई उन्हें हटाने के लिए पोलिसे को हलके बल का प्रयोग करना पड़ा उसके बाद गरोठा जा कर तहशील और थाने का निरीक्षण कर झाँसी पहुची जहा जिला अस्पताल, सहर कोतवाली, मलिन बस्ती, तहसील परिसर और मुख्यालय का कांशी राम आवास परिसर सभी जगहों का निरीक्षण किया.जहा पर अंतिम क्षण तक कुछ न कुछ दुरुस्त किया जाता रहा।
- More Sentences: 1 2
bhetpuraa sentences in Hindi. What are the example sentences for भटपुरा? भटपुरा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.