हिंदी Mobile
Login Sign Up

भारतीय प्लेट sentence in Hindi

pronunciation: [ bhaaretiy pelet ]
SentencesMobile
  • बंगाल की खाड़ी की तलहटी ██ भारतीय प्लेट, लाल में दर्शित है ██ इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट, डल नारंगी में दर्शित है।
  • भी बदतर, कश्मीर जंक्शन तीन प्लेट जहां अरब और विशाल यूरेशियन प्लेट में भारतीय प्लेट जोर प्लेट, क्षेत्र बहुत अस्थिर बनाने पर स्थित है.
  • आज की तारीख में भारतीय प्लेट तिब्बती प्लेट के अंदर औसतन २ ० मि मी प्रति वर्ष की डॉ से धंसती जा रही है.
  • जीयोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय प्लेट 54 मिमी प्रति वर्ष की दर से तिब्बती प्लेट में समा रही है।
  • तो यह कहना ठीक होगा कि कभी भारत अफ्रीका के साथ जुड़ा था लेकिन जब भारतीय प्लेट अलग हुई तो उत्तर की ओर बढ़ी और आज भी खिसक रही है.
  • भारतीय प्लेट के तिब्बत में घुसाने की प्रक्रिया में उत्तराखंड व देश की राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत मई कई बार भूगर्भीय हलचलों का सामना करना पड़ सकता है।
  • उल्लेखनीय है कि देश में भूकंपों और भूगर्भीय हलचलों का मुख्य कारण भारतीय प्लेट के उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए तिब्बती प्लेट में धंसते जाने के कारण ही है।
  • भारतीय प्लेट का चायनीज प्लेट पर लगातार दबाव बना रहा है, जिससे असीमित मात्रा में ऊर्जा संग्रहीत हो रही है जो इन छोटे-बडे़ सक्रिय भ्रंशों के सहारे बाहर निकलती रहती है।
  • उत्तर की दिशा में लगातार हो रहे झुकाव की वजह से भारतीय प्लेट का उत्तरी हिस्सा लगातार टूट रहा है, जिस वजह से कई विकृत पत्थरीय संरचनाओं का जन्म हो रहा है।
  • भारतीय प्लेट तिब्बत से शुरू होने वाली एशियन प्लेट में हर साल पांच सेंटीमीटर समाहित हो रही है, जिसके कारण हिमालय साल में औसतन 18 से 20 मिमी ऊंचा हो रहा है.
  • भूविज्ञान की दृष्टि से उत्तरकाशी भारतीय प्लेट के उस भाग में स्थित है जो अभी भी एशियन प्लेट से लगातार टकरा रहा है, तथा भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र है.
  • भारतीय प्लेट का चायनीज प्लेट पर लगातार दबाव बना रहा है, जिससे असीमित मात्रा में ऊर्जा संग्रहीत हो रही है जो इन छोटे-बडे़ सक्रिय भ्रंशों के सहारे बाहर निकलती रहती है।
  • हिमालय के निर्माण के समय उत्तर में स्थित चीनी-भूखण्ड या अंगारालैण्ड प्लेट दक्षिण में प्रायद्वीपीय भूखण्ड भारतीय प्लेट की ओर खिसका जिसके फलस्वरूप टेथिस सागर के मलवे से हिमालय का उदय हुआ ।
  • भारतीय प्लेट तिब्बत से शुरू होने वाली एशियन प्लेट में हर साल पांच सेंटीमीटर समाहित हो रही है, जिसके कारण हिमालय साल में औसतन 18 से 20 मिमी ऊंचा हो रहा है.
  • साथ ही साथ उत्तरी क्षेत्र और पूर्वोत्तर सीमा के बीच भारतीय प्लेट की गति में जो अन्तर है वह दिल्ली का सीना चीर सकता है, ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं.
  • चारु चंद्र पंत ने खुलासा किया कि जीएसआई की ताजा रिपोर्टों के आधार पर भारतीय प्लेट कश्मीर से लेकर अरुणांचल प्रदेश तक औसतन 54 मिमी प्रति वर्ष की दर से तिब्बती प्लेट में समा रही है।
  • इस दर से भारतीय टेक्टोनिक प्लेट तिब्बती प्लेट में समा रही है, लेकिन अब पहली बार भारतीय प्लेट की गति को ही उत्तराखंड के हिमालयों में विभिन्न टेक्टोनिक हिस्सों के बीच आपसी गतिशीलता के रूप में मापा जाएगा।
  • बताया जाता है कि करीब दो करोड़ वर्ष पूर्व भारतीय प्लेट तिब्बती प्लेट से टकराई थी, और इसी कारण उस दौर के टेथिस महासागर में इन दोनों प्लेटों की भीषण टक्कर से आज के हिमालय का जन्म हुआ था।
  • हालांकि इससे भी अधिक संभावना यह है कि तब तक कमजोर भारतीय प्लेट, मजबूत तिब्बती प्लेट के भीतर समा जाए और जहां आज उत्तराखंड व उत्तर भारत के बड़े-बड़े नगर बसे हुए हैं, तिब्बत इनके ऊपर चढ़ कर बैठ जाए।
  • अगला भूकंप कब आयेगा यह तो नहीं कहा जा सकता, पर पूर्व भूकम्पों के अध्ययन एवं चलायमान भारतीय प्लेट के चरित्र को देखते हुए घनी आबादी वाला देहरादून नगर एक प्रकार के प्राकृतिक ' टाइम बम ' पर बैठा हुआ है.
  • More Sentences:   1  2  3

bhaaretiy pelet sentences in Hindi. What are the example sentences for भारतीय प्लेट? भारतीय प्लेट English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.