मतवादी sentence in Hindi
pronunciation: [ metvaadi ]
"मतवादी" meaning in EnglishSentences
Mobile
- आपातकाल की समाप्ति से आतंक का तो अन्त हो गया, लेकिन मतवादी असहिष्णुताओं के ये वृत्त अभी कायम हैं।
- इसीलिए मतवादी साहित्य के चरित्र और उनमें गुंथे हुए विषयवस्तु कृत्रिम लगते हैं, उनमें जीवन का सहज प्रवाह नहीं होता है।
- चार प्रमुख मार्ग: इन मार्गों को देखते हुए हमें चार प्रधान वर्ग दिखाई देते हैं अर्थवादी, राजनीतिवादी, मतवादी तथा संस्कृतिवादी।
- मतवादी प्रतिबद्धता से प्रसूत लेखन या तो आदर्श के नाम पर उपदेश बन जाता है या यथार्थ के नाम पर शुष्क एवं वितृष्ण वस्तुस्थिति का अंकन।
- लेखक जब प्रतिबद्ध होता है तो उसकी संवेदना अपनी तरलता खो देती है लेकिन निश्चित रूप से वह पाठकों तक अपने मतवादी विचार को संप्रेषित करती है।
- जो कि मतवादी आर्य समाजियों से बर्दाश्त नहीं हुआ जबकि ख़ुद आर्य उनके सत्यार्थ प्रकाश आदि ग्रन्थों में कबीरदास जी के बारे में उपहासात्मक टिप्पणियां मौजूद हैं।
- वाजपेयीजी की दृष्टि कई परदानशीं मतवादी लेखकों से बहुत उदार है ; आज ही कभी-कभार में ऋतुराज की कविताओं पर उनकी मुक्तकंठ प्रशंसा पढ़ी जा सकती है.
- किसी ने किसी के लेखन में ' परशुराम के कुल्हाडे' का चित्र देखना प्रारम्भ कर दिया तो कहीं इसमें संकीर्ण मतवादी प्रवंचना को जन्म देने वाली प्रवृत्ति रेखांकित की गई.
- शक्ति के, सूर्य के, गणपति के, शिव के और पशुपति के मतवादी इसका (गुरुगीता का) पाठ करते हैं यह सत्य है, सत्य है इसमें कोई संदेह नहीं है | (128)
- किसी ने किसी के लेखन में ‘ परशुराम के कुल्हाडे ' का चित्र देखना प्रारम्भ कर दिया तो कहीं इसमें संकीर्ण मतवादी प्रवंचना को जन्म देने वाली प्रवृत्ति रेखांकित की गई।
- मतवादी पूर्वग्रह लिये हुए जो पाठक मेरी कविता तक आयेगा वह यहां भी उन्हीं कविताओं को पढे़गा जो उनके पूर्वग्रह को पुष्ट कर सके ; अन्य कविताएं अनदेखी रह जाएंगी.
- शायद राजनीति में भी उसके कुछ दुष्परिणाम हुए हैं, लेकिन उनकी चर्चा को विषयान्तर मान कर छोड़ दें तो यह कहना होगा कि मतवादी साहित्य-चिन्तन ने काव्य का अहित ही किया है।
- शक्ति के, सूर्य के, गणपति के, शिव के और पशुपति के मतवादी इसका (गुरुगीता का) पाठ करते हैं यह सत्य है, सत्य है इसमें कोई संदेह नहीं है | (128)
- शक्ति के, सूर्य के, गणपति के, शिव के और पशुपति के मतवादी इसका (गुरुगीता का) पाठ करते हैं यह सत्य है, सत्य है इसमें कोई संदेह नहीं है |
- इस यज्ञ के दोषपूर्ण मन्त्राचार को जब प्रश्नांकित किया जाता है तब ओम थानवी उन्हें ‘ मतवादी, शोहदे, मनचले और पण्डे ' जैसी उपाधि देकर संवाद के कपाट बंद कर देते हैं.
- लेकिन इस बात पर बल देकर इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि आज का राजनीतिक और साहित्यिक वातावरण पहले से बहुत बदला हुआ है और राजनीति में मतवादों के साथ-साथ साहित्य में मतवादी चिन्ता का दावा बढ़ता गया है।
- यदि मैं किसी एक का पक्षपाती होता तो जैसे आजकल के मतवादी अपने मत का मंडन और प्रचार करते है और दूसरे मतों की निंदा तथा हानि करते हैं, वैसा ही मैं भी करता, पर ऐसा करना अमानुषी कर्म है।
- अभी जो मन्दिरोंका, मूर्तिपूजाका, दूसरोंके मतका खण्डन करते हैं, वे मतवादी वस्तुतः परमात्माको नहीं चाहते, अपना उद्धार नहीं चाहते, प्रत्युत अपनी व्यक्तिगत पूजा चाहते हैं, अपनी टोली बनाना चाहते हैं, अपने सम्प्रदायका प्रचार चाहते हैं ।
- अतः यदि धर्म रक्षा को ही लोक रक्षा का पर्याय मान लिया जाय और तुलसीदास के मोह एवं पुराण मतवादी दुराग्रह से मुुक्त होकर विचार किया जाय तो रावण का वध करने के कारण जैसे राम लोकरक्षक हैं वैसे ही कंस का वध करने के कारण कृष्ण भी लोकरक्षक हैं।
- अतः यदि धर्म रक्षा को ही लोक रक्षा का पर्याय मान लिया जाय और तुलसीदास के मोह एवं पुराण मतवादी दुराग्रह से मुुक्त होकर विचार किया जाय तो रावण का वध करने के कारण जैसे राम लोकरक्षक हैं वैसे ही कंस का वध करने के कारण कृष्ण भी लोकरक्षक हैं।
metvaadi sentences in Hindi. What are the example sentences for मतवादी? मतवादी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.