यन्त्रवत sentence in Hindi
pronunciation: [ yentervet ]
"यन्त्रवत" meaning in EnglishSentences
Mobile
- इस तरह हर चीज एक निर्धारित कानून या साइंस के तहत यन्त्रवत कार्य कर रही है ।
- अब काली चिङिया बिना किसी भय के यन्त्रवत चलती हुयी जलते कटोरे के पास आकर रुक गयी ।
- वह आम बच्चों की तरह खेलने कूदने के बजाय यन्त्रवत उस काली चिङिया को देखती रहती थी ।
- शोभा ने अजय के सिर के पीछे यन्त्रवत उछलती अपनी कमर को रोका और आगे सरक आई.
- जिस नवनिर्मित वेदी पर अन्त्येष्ठी होनी थी उस स्थान की पूजा यन्त्रवत पहले ही की जा चुकी थी ।
- कवि एक ऐसे जीवन जगत की ओर उंगली उठा रहा है जहां सब कुछ यन्त्रवत चल रहा है ।
- भावशून्य अंत: करण से मनाए जाने वाले उत्सव तो निरे यन्त्रवत होते हैं और मानव-जीवन में जडत्व, निर्माण करते हैं.
- उनके कारिन्दे, जिम्मेदारी का निर्वहन यन्त्रवत करते हैं-पानेवाला मिल गया तो पत्र दे दिया अन्यथा पत्र लौटा दिया।
- विद्वान कार्यकारी मजिस्ट्रेट के आदेश में सूचना का सार अंकित नहीं था और आदेश यन्त्रवत तरीके से जारी किया गया था।
- हम हर समय चैतन्य नहीं रहते हैं, प्रायः स्वचालित/ औटो पायलेट वाली मोड में जीते हैं और यह उनकी स्वाभाविक यन्त्रवत प्रतिक्रिया होती है।
- इस यन्त्रवत जीवन यापन और इस तटस्थ सामाजिकता का भविष्य क्या हो सकता है यह कवि की चिन्ता भी है और उसका सरोकार भी ।
- हम हर समय चैतन्य नहीं रहते हैं, प्रायः स्वचालित / औटो पायलेट वाली मोड में जीते हैं और यह उनकी स्वाभाविक यन्त्रवत प्रतिक्रिया होती है।
- में तभी समर्पित कर सकता हूं, जब मेम अपना मालिक स्वम हूं, तो इस प्रकार-अर्जुन यन्त्रवत नहीं हो जाता, वरन वह आत्म्सात हो जाता है.
- यह साक्ष्य का विषय है और किसी प्रकार की पुष्टि की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सैक्सुअल एसाल्ट के प्रत्येक मामलें में यह सिद्धान्त यन्त्रवत लागू नहीं किया जाना चाहिये।
- सिर्फ़ विज्ञान और टेक्नोलाॅजी के सहारे नहीं जिया जा सकता है, मानव जीवन में कला और साहित्य के लालित्य का होना ज़रूरी है, नहीं तो मानव जीवन यन्त्रवत हो जाएगा।
- एक बार तो मॉल खुलने के साथ ही पहुँच गया था और देर तक यही देखता रहा कि बिके हुये सामान की आपूर्ति कैसे की जाती है? एक यन्त्रवत सा लगा।
- मोक्ष की नहीं दरकार फटती धरती हो रही हाहाकार आदमी-आदमी को नहीं करना प्यार परत-दर-परत खुलता चेहरा निकला गूंगा और बहरा समय ने बिठा दिया पहरा युद्धरत आदमी विस्मृत स्मृति के लिए यन्त्रवत...........
- इतना सुनना होता कि मैं यन्त्रवत तैयार हो कर जल्दी-जल्दी रिक् शे से उनके राजापुर स्थित आवास ए डी-2, एकाकी कुंज, मेयो रोड पहुंच जाता, जो हमारे लिए ‘ कथा ' का मुख्यालय भी हुआ करता।
- ठंड में स्नान करने के लिये मन बनाने, सामग्री एकत्र करने, पहला पानी का डब्बा उड़ेलने में ही घंटों समय लग जाता है, पहला डब्बा डालते ही शेष के सारे कार्य यन्त्रवत कुछ मिनटों में ही सम्पन्न हो जाते हैं।
- गुप्त बंधुओं की पुश्तैनी बखरी मौन साधे सविषाद पाषाण बनी खड़ी थी, हमारे पहुँचते ही प्रस्तर मूर्तियों की तरह निश्चल खड़े दद्दा के स्वजन यन्त्रवत चल कर निकट आये और फ़िर बखरी में कुहराम मच गया, दद्दा के पुत्र उर्मिल जी डा.
yentervet sentences in Hindi. What are the example sentences for यन्त्रवत? यन्त्रवत English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.