रक्षित वन sentence in Hindi
pronunciation: [ reksit ven ]
Sentences
Mobile
- भगवान महावीर वन्य पशु रक्षित वन, बोंडला वन्य पशु रक्षित वन, खोती गाँव वन्य पशु रक्षित वन, विभिन्न जानवरों से सुशोभित हैं।
- अंग्रेजों ने पहाड़ की बेनाप बंजर (संजायती) जमीनों को सन् 1893 में एक शासनादेश के माध्यम से रक्षित वन भूमि की श्रेणी में डाल दिया था।
- इसलिये उन्होंने सन् 1893 में एक शासनादेश के माध्यम से पहाड़ की समस्त बेनाप बंजर, परती भूमि को रक्षित वन भूमि की श्रेणी में डाल दिया।
- यही कारण है कि इस सड़क के कुछ हिस्सों में पड़ने वाले रक्षित वन और पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र में सड़क का काम रोका गया है।
- कारण पहाड़ में एक खेत को दूसरे खेत से विभाजित करने वाली दीवार भी बेनाप भूमि है जो 1893 के शासनादेश के कारण रक्षित वन भूमि की श्रेणी में है।
- 1893 में एक शासनादेश के माध्यम से समस्त बंजर, बेनाप, परती, चरागाह, नदी, पोखर आदि श्रेणी की जमीनों को रक्षित वन भूमि घोषित कर दिया।
- बताया जाता है कि रक्षित वन और पेंच राष्ट्रीय उद्यान के भाग में सड़क न बन पाने के पीछे वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश की नाराजगी ही प्रमुख है।
- 2-बोंडला अभ्यारण्य, कावल वन्य प्राणी अभ्यारय, कोटिजाओ वन्यप्राणी अभ्यारण्य, भगवान महावीर वन्य पशु रक्षित वन, सलीम अली पक्षी रक्षित केंद्र भी जरुर देखने जाएँ.
- फ़ायर लाइन काटने का एक दूसरा उपाय यह भी होता था कि रक्षित वन की चौहद्दी में उगी हुई घास पर खुद ही आग लगा कर उसे वन की दिशा में बुझाते चलें ।
- लगता है गौतम थापर से सभी को बराबर चंदी मिल रही है, तभी तो रक्षित वन में नियम विरूद्ध लगने वाले इस प्लांट के बारे में किसी ने भी आवाज बुलंद करने की जहमत नहीं उठाई है।
- बताया जाता है कि उक्त एनजीओ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर सिवनी से खवासा के बीच सड़क मार्ग में पड़ने वाले रक्षित वन एवं पेंच नेशनल पार्क के हिस्से से सड़क न गुजारने का अनुरोध किया है।
- यह अभयारण् य दक्षिण-पश्चिमी ओर पेरियर टाइगर आरक्षित वन से सटा हुआ है और उत्तरी पश्चिमी छोर पर मेगामलाई आरक्षित वन से सटा हुआ है तथा दक्षिणी सीमा तिरूनेतवील वन डिवीजन के सिवगिरी प्रा रक्षित वन से सटा हुआ है।
- यहाँ वह रक्षित वन भूमि की श्रेणी में राज्य सरकार के नाम दर्ज है और इसके प्रबंध व वितरण का अधिकार देश के अन्य भागों की तरह यहाँ की ग्राम पंचायतों को नहीं दिया गया है यह यहाँ के ग्रामीण समुदायों के साथ ऐतिहासिक अन्याय है।
- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि यह सारा काम इसलिए रोका गया है क्योंकि रक्षित वन और पेंच नेशनल पार्क के भाग से गुजरने वाली सड़क में क्लीयरेंस देने का काम वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है।
- इस बात में कितनी सच्चाई है यह बात तो जयराम रमेश ही जाने पर दूसरी सच्चाई यह है कि पिछले दो सालों में भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस सड़क के पेंच और रक्षित वन से गुजरने की अनुमति अब तक प्रदान ही नहीं की गई है।
- गौरतलब है कि पेंच टाईगर रिजर्व और रक्षित वन के मसले के चलते तत्कालीन जिला कलेक्टर सिवनी पिरकीपण्डला नरहरि द्वारा 18 दिसंबर 2008 को जारी और 19 दिसंबर 2008 को पृष्ठांकित आदेश में मोहगांव से खवासा तक के वन और गैर वन क्षेत्रों से पेडों की कटाई का काम रोक दिया था।
- सीकर व झुन्झुनूं जिले में स्थित रघुनाथगढ़ वन खण्ड की 13100 हेक्टेयर रक्षित वन भूमि को वन्य जीवन (सुरक्षा) अधिनियम,1972 की धारा 36-ए के अन्तर्गत शाकम्भरी कन्जर्वेशन रिजर्व घोषित किये जाने से क्षेत्र में वनों एवं अन्य जीवों की प्रभावी सुरक्षा एवं विकास हो सकेगा तथा इसके प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी।
- पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने पीपीपी मोड में पहाड़ पर 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करवाने, औद्योगिक विकास करने, लघु एवं सीमांत किसानों को महज दो फीसद ब्याज पर कृषि ऋ ण देने तथा चार लाख हेक्टेयर बेनाप रक्षित वन भूमि का प्रबंधन कर विकास कायरे को गति देने एवं भूमिहीनों को भूमि देने तथा फलों के बीमा की योजना लाने जैसे कई वायदे किये हैं।
- बताया जाता है कि वक्ताओं के उद्बोधन के उपरांत यह बात निकलकर सामने आई कि फोरलेन परियोजना को सिवनी न न होकर गुजारने के पीछे ' वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ' की एक याचिका है, जिसमें वन्य जीवों और पर्यावरण को बचाने की दुहाई देते हुए इस सड़क को सिनी से होकर न गुजारना प्रस्तावित किया गया था, क्योंकि सिवनी से खवासा के बीच के सड़क के मार्ग में रक्षित वन और पेंच राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा पड़ता है।
- क्या भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ के अंदर इतना माद्दा है कि वह सद्भाव से आधिकारिक तौर पर यह पूछें कि पेंच और रक्षित वन को छोडकर खवासा में पांच सौ मीटर के टुकडे का निर्माण उसके द्वारा अब तक क्यों नहीं करवाया गया? क्या यह पूछने की जहमत भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ उठा सकते हैं कि सीलादेही के आगे फोरलेन मार्ग पर जो ट्रक वे लेन बनाई गई हैं, वहां रेस्तरां एवं अन्य सुविधाएं जो ठेके की शर्तों में थीं, उनका निर्माण क्यों नहीं किया गया है?
- More Sentences: 1 2
reksit ven sentences in Hindi. What are the example sentences for रक्षित वन? रक्षित वन English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.