सिनसिनी sentence in Hindi
pronunciation: [ sinesini ]
Sentences
Mobile
- सन १ ६ ८ ५ में सिनसिनी के राजा राम ने मृत प्रायः सर्व खाप सेना में जान डाली.
- आवश्यकता इस बात की है कि गोकुल सिंह की यादगार में तिलपत, सिनसिनी और आगरा में स्मारक बनाए जावें.
- ठाकुर देशराज लिखते हैं कि जाट लोगों को इस बात पर तनिक भी निराशा नहीं हुई कि मुगलों ने उनका सिनसिनी का राज्य छीन लिया।
- सिनसिनी ब्रज में एक छोटी सी ग्रामीण बस्ती थी, जो डीग से दक्षिण में और भरतपुर से 13 मील उत्तर पश्चिम में आज भी है ।
- जाट नेताओं ने इस समय में ब्रज में अनेक जगहों पर, जैसे सिनसिनी, डीग, भरतपुर, मुरसान और हाथरस जैसे कई राज्यों को स्थापित किया।
- उसने थूण और सिनसिनी के पुराने क़िलों को छोड़ सारा ध्यान डीग और कुम्हेर के जाट बहुल क्षेत्र पर लगाकर अपने अधिकार में ले लिया और मज़बूत क़िलों को निर्मित किया ।
- दंगल समिति के सचिव यदुवीर सिनसिनी के अनुसार इस दो दिवसीय कुश्ती दंगल में जिला केसरी, राजस्थान केसरी सहित राष्ट्रीय स्तर के महारानी किशोरी केसरी के खिताबों में महिला पहलवान जोर आजमाइश कर सकेंगी।
- अंत में एक रक्त रंजित युद्ध में राजपूत और मुगलिया सेना का सिनसिनी के आस-पास की जाट गढ़ियों पर तो कब्जा हो गया परन्तु जाट नेता नन्द राम अपने सभी पुत्रों सहित बच निकालने में सफल रहा.
- फलस्वरूप रोडवेज बस चालक श्याम वीर सिंह पुत्र परभाती निवासी सिनसिनी थाना कुम्हेर जनपद भरतपुर राजस्थान बस का परिचालक नरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुम्हेर व जटवारी अलीगढ़ निवासी रामसरन तथा चेतन्य बिहार वृंदावन निवासी रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
- जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ ममता रावल, कुसुम रारह, चेतना सोनी, राजेश, रवेन्द्री सिनसिनी, शिमला, पद्मा, रीता सिंह, पिंकी, हीराशंकर दरोगा, गिरीश शर्मा, हरपाल सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
- " जीवन और इतिहास" का यह संतुलन अच्छा है. प्रस्तावना और आंरम्भिक पृष्ठोंमें बहुत संक्षेप से गोकुला, राजराम, ठाकुरचूड़ामन आदि जाट पुरखों का तथा सिनसिनी के सिनसिनवार और सोधरिया जाटोंका परिचय देते हुए उस ऐतिहासिक पृष्ठभूमिको बनाया गयाहै जिसपर चरित्रनायकसूरजमलके व्यक्तित्वकी इमा-रत खड़ी हुईहै.
- इस मौके पर सूरज पूर्व प्रधान, षिवराज तमरौली, जगत गुर्जर, सुनील प्रधान, भूपेन्द्र सरपंच, मोहन सरपंच, मोहना गुर्जर सरपंच, रनवीर सरपंच, भगतसिंह सिकरोरा, गिरधारी गुप्ता, वेदवीर सिनसिनी, नवदीप आजउ, रूपेन्द्र पैंगोर आदि उपस्थित थे।
- अपने शौर्य की धाक जमाने की जाट गूजरमैना गुरु चौबों के दल के साथ 1942 वि 0 में सिनसिनी के जाट राजाराम ने आगरा पर धावा बोला और सिकंदर में बनी अकबर की वैभवपूर्ण मजार को लूटकर क़ब्र से अकबर की अदस्थियों को निकाल कर उनका दाह संस्कार किया जिसे लोगों ने ' मियांकी होली ' कहा ।
- More Sentences: 1 2
sinesini sentences in Hindi. What are the example sentences for सिनसिनी? सिनसिनी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.