सीता कुंड sentence in Hindi
pronunciation: [ sitaa kuned ]
Sentences
Mobile
- इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी और सीता कुंड में स्नान तथा पूजा अर्चना की।
- तीस फीट की ऊँचाई से एक झरना जिस कुंड में गिरता है, उसे ' सीता कुंड ' कहा जाता है।
- यहां एक कृष्ण मंदिर है, जिससे 100 सीढ़ियां नीचे उतरने पर सीता कुंड तथा सीताजी के चरण चिह्न मिलते हैं।
- इसके परिसर में ही स्नान की व्यवस्था है स्त्रियों के लिए सीता कुंड तथा पुरुषों के लिए राम कुंड बने हैं।
- जानकी नवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली अयोध्या नगरी की चौरासी कोसी परिक्रमा भी सीता कुंड पर जाकर समाप्त हुई।
- आज भी फल्गू तट पर स्थित सीता कुंड में बालू का पिंड दान करने की क्रिया (परंपरा) संपन्न होती है।
- इसके अलावा अयोध्या में विभीषण कुंड, सीता कुंड व लक्ष्मण कुंड समेत दर्जनों कुंड विभिन्न मंदिरों के निकट व मोहल्लों में मौजूद हैं।
- सीता कुंड में ख़ासकर माघ मास की पूर्णिमा (फरवरी) में स् नान करने के लिए भारी संख् या में श्रद्धालु आते हैं।
- सीता कुंड के बाद तैरते हुए पत्थर देखने गए! विडिओ ग्राफी या फोटो लेना मना था! अतः कोई तश्वीर नहीं है!
- इन स्थानों को राम पर्वत, लक्ष्मण पर्वत और सीता पर्वत भी कहते है तथा राम कुंड, लक्ष्मण कुंड और सीता कुंड भी कहते है।
- सीता कुंड के निकटवर्ती इलाके में कपास के पौधे बीज डाले बगैर ही उग जाते थे और इनकी रूई से प्राचीनकाल में यज्ञोपवीत बनाए जाते थे यह आम विश्वास था कि इनकी माला गले में डालने से कोई बीमारी नहीं घेरती।
- ७ श्रद्धालुओं के नदी में डूब जाने की आशंकासासाराम-!-रोहतास जिले के चेनारी थाना में सावन मास की दूसरी सोमवारी को जल चढ़ाने गुप्ता धाम पहुंचे सात श्रद्धालु नदी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये सभी सीता कुंड में जल भर रहे थे। इसी दौरान नदी की तेज धार में सभी बह गए। बहने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। किसी का भी शव देर रात तक नही मिला था। इसलिए बहने वालों का नाम पता नही मिल पाया है। चेनारी के थानाध्यक्ष मो. अकरम ने बताया कि तीन लोगों के डूबने की आशंका है।
- More Sentences: 1 2
sitaa kuned sentences in Hindi. What are the example sentences for सीता कुंड? सीता कुंड English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.