हिंदी Mobile
Login Sign Up

सेरीब्रल पाल्सी sentence in Hindi

pronunciation: [ seriberl paalesi ]
SentencesMobile
  • सेरीब्रल पाल्सी के उपचार में औषधियों की भूमिका सीमित है, ऐसी कोई दवाई, टॉनिक या इन्जेक्शन नहीं है जो इस रोग को ठीक कर दे ।
  • इसके बाद तुम्हारा विकास धीमा हो गया और एक दिन पता चला कि तुम्हें सेरीब्रल पाल्सी है और तुम आम बच्चों से हटकर विशेष हो गए।
  • डा. अरुण मुखर्जी के अनुसार मस्तिष्क क्षति की वजह से कई बार मस्तिष्क का शारीरिक नियंत्रण कमजोर हो जाता है जिसे सेरीब्रल पाल्सी कहा जाता है।
  • सेरीब्रल पाल्सी बढने वाला या बिगडने वाला रोग नहीं है, जो नुकसान मस्तिष्क में एक बार होना था वह हो चुका अब और ज्यादा नहीं होगा ।
  • जो उसने अर्जित कर लिया है उतना तो बना रहेगा, उसे खोना नहीं चाहिये, यदि खोता है तो बीमारी सेरीब्रल पाल्सी नहीं वरन् कुछ और हो सकती है ।
  • डॉक्टर कैसे फैसला करते हैं कि किसी बच्चे को सेरीब्रल पाल्सी है या नहीं? बच्चे के माता-पिता से हिस्ट्री (इतिवृत्त या इतिहास) सुनकर निष्कर्ष निकाला जाता है ।
  • अन्य परवर्ती रोग-जन्म या शैशव के बाद अनेक प्रकार के रोग नर्वस सिस्टम पर असर डाल कगर सेरीब्रल पाल्सी से मिलती जुलती अवस्थाएं पैदा कर सकती हैं, उदाहरण
  • ऐसी कोई प्रयोगशाला परीक्षण (एक्स-रे, सी.टी.स्केन, खून पेशाब की जांच) नहीं है जिसके आधार पर निश्चय से कहा जा सके कि किसी बच्चे को सेरीब्रल पाल्सी है या नहीं ।
  • सेरीब्रल पाल्सी में यदि मस्तिष्क नुकसान ज्यादा हो तो पक्षाघात के साथ-साथ बुद्धि, स्मृति, सोच-समझ वाणी, दृष्टि आदि पर भी असर रह सकता है जबकि पोलियो में ऐसी कोई बात नहीं होती ।
  • सेरीब्रल पाल्सी में दिमाग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके लिए गर्भावस्था में कोई समस्या, प्रीमैच्योरिटी, जन्म के समय दिमाग में ऑक्सीजन की कमी एवं सिर पर चोट लगना इत्यादि जिम्मेदार है।
  • समस्या का आकार भारत में करीब पच्चीस लाख सेरीब्रल पाल्सी बच्चे हैं अमेरिका में यह संख्या केवल सात लाख के करीब हैं भारत में प्रति हजार बच्चों में से तीन बच्चे सेरीब्रल पाल्सी से ग्रस्त हैं ।
  • समस्या का आकार भारत में करीब पच्चीस लाख सेरीब्रल पाल्सी बच्चे हैं अमेरिका में यह संख्या केवल सात लाख के करीब हैं भारत में प्रति हजार बच्चों में से तीन बच्चे सेरीब्रल पाल्सी से ग्रस्त हैं ।
  • साइन्स पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार ओम के लगातार जाप से चमत्कारिक प्रभाव होता है यह बन्ध्यत्व में भी लाभ पहुंचाता है तथा सेरीब्रल पाल्सी जैसे असाध्य रोग में भी इसके सकारात्मक प्रभाव देखने मे आये हैं।
  • असल में यह एक दवा है, जो बहुत बड़े स्तर पर करीब एक दशक से महानगरों में शिशु रोग, अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग चिकित्सकों द्वारा मांसपेशियों से जुडी बीमारी जैसे सेरीब्रल पाल्सी में इलाज के लिए दिया जाता है।
  • यह जानना भी जरूरी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि एक उम्र तक बच्चे की बढत अच्छी थी और बाद में पिछडने लगा है, यदि ऐसा है तो सेरीब्रल पाल्सी की संभावना कम होगी क्योंकि सी.पी. का दुष्प्रभाव जन्म से या शुरु के महिनों से रहता है ।
  • More Sentences:   1  2

seriberl paalesi sentences in Hindi. What are the example sentences for सेरीब्रल पाल्सी? सेरीब्रल पाल्सी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.