हसनी sentence in Hindi
pronunciation: [ hesni ]
Sentences
Mobile
- उन्होंने कहा, '' यह फैसला बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी की कोशिश से इस्लाह-ए-माआसरा के तहत महिलाओं में जागरुकता लाने के उदेश्य से किया गया है।
- हाल ही में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हुई बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने कहा कि मदरसों में सरकारी हस्तेक्षेप कुबूल नहीं किया जाएगा।
- अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी ने मौलाना के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ उन्होंने कुरान की तफसीर भी लिखी है।
- विपिन शर्मा और राजेन्द्र गुप्ता हमेशा की तरह प्रभावशाली रहे और इमरान हसनी के साथ नवाजुदीन सिद्दकी भी ठीक हैं पर सबसे जायदा याद रहते हैं राजीव गुप्ता और जाकिर हुसैन जैसे पात्र।
- प्रमुख धर्म गुरू मौलाना अब्दुल्ला हसनी नदवी के आकस्मिक निधन हो जाने पर उ 0 प्र 0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ 0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
- शाह अब्दुल अज़ीम हसनी, जिन का तेहरान में मज़ार है और इमाम अली नक़ी अलैहिस सलाम के असहाब में से हैं, उन्होने जनाबे अमीर अलैहिस सलाम के ख़ुतबात को एक किताब की शक्ल में जमा किया।
- कानपुर के दौरे में मोहम्मद सुलेमान (अध्यक्ष स्वागत समिति), ज़फ़रयाब जीलानी एडवोकेट, स्थानीय सदस्य बोर्ड मोहम्मद सुलेमान, रहीमाबाद के जलसे में मौलाना ख़ालिद गा़ज़ीपुरी और मौलाना हम्ज़ा हसनी एवं मौलाना शाहिद हुसैन भी सम्मिलित थे।
- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और रेक्टर नदवतुल उलेमा मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी लखनऊ में उन मेधावी लड़कियों से रूबरू हुए जो असल में कहने को जरूर अनाथ हैं लेकिन उन्हें गज़ब का सहारा मिला हुआ है।
- अब बात उनके घराने की आती है जहाँ इसलाम की हिफाज़त हो रही थी तो इतिहास गवाह है की सुल्हे हसनी (इस्लामी तारीख की एक मशहूर सुलह) इसलिए हुई कि तख्तो-ताज की ज़रुरत बनी हाशिम(मोहम्मद साहब के वंशज) को नहीं थी...
- अब बात उनके घराने की आती है जहाँ इसलाम की हिफाज़त हो रही थी तो इतिहास गवाह है की सुल्हे हसनी (इस्लामी तारीख की एक मशहूर सुलह) इसलिए हुई कि तख्तो-ताज की ज़रुरत बनी हाशिम (मोहम्मद साहब के वंशज) को नहीं थी...
- सो अभिनेता इरफान खान और माही गिल के साथ विपिन शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, नवाजुदीन सिद्दकी, इमरान हसनी और ब्रिजेन्द्र काला के अभिनय वाली निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म पान सिंह तोमर भी एक राष्ट्रीय धावक से डकैत बने पान सिंह तोमर की वास्तविक जिंदगी की कहानी को दिखाने वाली है।
- जिसमें अजय कुमार, नरेश कुमार ‘ महरानी ', शैलेंद्र जय, शाहिद अली शाहिद, सबा ख़ान, हसनी जिलानी, जयकृष्ण राय तुषार, वीनस केसरी, रमेश नाचीज़, फरमूद इलाहाबादी, ख़्वाजा जावेद अख़्तर, नायाब बलियावी, एहतराम इस्लाम और एम. ए.क दीर ने कलाम पेश किया।
- ख्वाज़ा बुज़ुर्ग के वालिद माजिद का नाम गियासुद्दीन हसन है, वह आठवीं पुश्त में हज़रत मूसा काज़िम के पोते होते हैं,वालिदा माजिदा का नाम बीबी उम्मुलवरा उर्फ़ बीबी माहे नूर है जो चन्द वास्तों से हज़रत इमाम हसन की पोती होती हैं! इसलिए आप बाप की तरफ़ से हुसैनी और माँ की तरफ़ से हसनी सैयद है!
- हाशिम मारूफ़ हसनी भी इस बारे में लिखते हैः शिया समुदाय का मुसलमानों के एक समुदाय के हिसाब से पैग़म्बर के देहांत से पहले कोई आस्तित्व नहीं था परन्तु इमामत के बारे में शिया विश्वास के आधार अर्थात इमामत के अध्याय में नस की आवश्यकता और पैग़म्बरे इस्लाम द्वारा अपने उत्तराधिकारी के रूप में अली (अ.)
- ज्ञात रहे दक्षिणी इराक़ के कुछ नगरों में आयतुल्लाह सीस्तानी के कुछ कार्यालयों व सय्यद महमूद हसनी सरख़ी पर आतंकवादी आक्रमण किया गया जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इन आक्रमणों का लक्ष्य दक्षिणी इराक़ के शीयों के बीच फूट डालना और पवित्र नगर नजफ़ विशेष रूप से आयतुल्लाह सीस्तानी के धार्मिक स्थान को प्रभावित करना है।
- अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मो 0 आज़म खाँ के अनुरोध पर नदवतुल उलेमा के नाजि़म मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी कल 17 सितम्बर को अपराह्न 1 ः 30 बजे लखनऊ हज हाउस के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सउदी अरब जाने वाले हज यात्रियों के पहले जत्थे की बसों को हरी झण्डी दिखाकर उन्हें अमौसी हवाई अड्डे के लिए रवाना करेंगे, जहाँ से ये यात्री हज की पहली उड़ान पकड़ेंगे।
- इस पारंपरिक आयोजन में देश प्रमुख चिश्तिया दरगाहों के सज्जादगान व धर्म प्रमुखों में शाह हसनी मियां नियाजी बरेली शरीफ, मोहम्मद शब्बीरूल हसन गुलबर्गा शरीफ कर्नाटक, अहमद निजामी दिल्ली, सैयद तुराब अली हलकट्टा शरीफ आध्र प्रदेश, सैयद जियाउद्दीन अमेटा शरीफ गुजरात, बादशाह मियां जियाई जयपुर, सैयद बदरूद्दीन दरबारे बारिया चटगांव बंगलादेश, सहित भागलपुर बिहार, फुलवारी शरीफ यु. पी., गंगोह शरीफ उत्तरांचल प्रदेश के सज्जादगान मौजूद थे
- बैठक में स्वागत समिति के जिन सदस्यों ने शिरकत की तथा अपने सुझाव दिये उनमें मौलाना हमज़ा हसनी, क़ारी मुश्ताक़ अहमद, मौलाना अब्दुल अली फ़ारूक़ी, डॉ मलिकज़ादा मन्ज़ूर अहमद, मौलाना रिज़वान अहमद नदवी, मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली, शाहिद हुसैन ख़ां, डॉ सफ़िया नसीम, रूख़साना लारी, मौलाना जहांगीर आलम क़ासमी, डा माबूद अहमद खां, मसूद जीलानी, डा शुऐब, मौलाना सुहैब हसनी, आदि शामिल थे।
- बैठक में स्वागत समिति के जिन सदस्यों ने शिरकत की तथा अपने सुझाव दिये उनमें मौलाना हमज़ा हसनी, क़ारी मुश्ताक़ अहमद, मौलाना अब्दुल अली फ़ारूक़ी, डॉ मलिकज़ादा मन्ज़ूर अहमद, मौलाना रिज़वान अहमद नदवी, मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली, शाहिद हुसैन ख़ां, डॉ सफ़िया नसीम, रूख़साना लारी, मौलाना जहांगीर आलम क़ासमी, डा माबूद अहमद खां, मसूद जीलानी, डा शुऐब, मौलाना सुहैब हसनी, आदि शामिल थे।
- कानपुर में हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता सालार शाह हसनी हुसैनी का चालीसवा उर्स मंगलवार से कर्नलगंज मेंशुरू होगा, इसमें पहले दिन फातिहा के बाद नातिया मुशाय्ता होगा, दुसरे दिन जश्ने ईद मिलादुन्बी एवं जश्न ए विलादत हुसैन होगा, गौरतलब है की इस उर्स का इन्तजार मुश्लिम भाइयो को बेसब्री से होता है, इस उर्स को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गयी है, प्रशासन भी इस उर्स में कोई बाधा ना पहुंचे इसको लेकर फ़ोर्स का इंतजाम कर दिया है।
hesni sentences in Hindi. What are the example sentences for हसनी? हसनी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.