हिंदी MobileEnglish
Login Sign Up

bring down sentence in Hindi

"bring down" meaning in Hindibring down in a sentence
SentencesMobile
  • Utilisation of by-products of the industry could bring down costs ; but limited as the scope in this direction was , efforts were hardly forthcoming .
    उद्योग के उत्पादों के उपयोग से लागत मूल्य में कमी लायी जा सकती थी लेकिन चूंकि इस दिशा में क्षेत्र बहुत सीमित था , प्रयत्न भी बहुत कम हो रहे थे .
  • The cut in interest rates will also bring down the cost of capital for companies , enabling them to compete better , invest more and create jobs and income .
    याज दरों में कटौती से विभिन्न कंपनियों के लिए पूंजी की लगत घटेगी , वे बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होंगी , ज्यादा निवेश कर सकेंगी , रोजगार के मौके तथा आमदनी बढएंगी .
  • The slide in the Nasdaq gave the bear cabal an opportunity to prompt investors and FIIs to dump tech stocks and bring down the markets .
    नैस्ड़ैक में मंदी ने मंदड़ियों की जमात को मौका दे दिया.उन्होंने निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों को टेक्नॉलॅजी कंपनियों के शेयर पटककर बाजार को नीचे लने के लिए भड़ेकाया .
  • The Govardhana-Krishna scene depicts Krishna as holding up the hill to afford shelter to the displaced gopas and gopis with their children , cattle and other belongings , when they had to flee their homes as result of a great deluge of rain and stone brought down by the irate.Indra .
    गोवर्धन कृष्ण दृश्य में कृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाए हुए दिखाया गया है जिसके नीचे इंद्र के क्रोध के कारण मूसलाधार वर्षा और पत्थरों से बचने के लिए गृहविहीन गोप और गोपियां अपने बच्चों , मवेशियों और अन्य सामानों सहित आश्रय लिये हैं .
  • United Kingdom : Germaine Lindsay , an immigrant from Jamaica, one of the London transport suicide bombers of July 2005, killing 26. Richard Reid , life for the “shoe bomber” who tried to bring down a Paris-to-Miami flight. Andrew Rowe , fifteen years for planning terrorist attacks.
    ब्रिटेन - जुलाई 2005 में लंदन ट्रांसपोर्ट पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावरों में से एक जर्मेन लिंडसे . पेरिस से मिलान की वायुसेवा को जूता बम से उड़ाने का प्रयास करने वाले रिचर्ड रीड को आजीवन कारावास मिला .आतंकवादी हमले की योजना बनाने के कारण एन्ड्रयू रोब को 15 साल की जेल .
  • Missionery in the knees: After the abovementioned position the woman brings down her feet from the shoulders, while at the same time spreading them, and turning her knees, with the support of her paws, lifts her heels, during this the man sits on the strength of his knees and takes his hands from below his knees to support the woman's thighs and starts the act of entry.
    - घुटनों में मिशनरीः उपरोक्त पोजीशन के बाद महिला अपने पांव फैलाते हुए कंधों से उतार लेती है. और घुटनों को मोड़ते हुए पंजों के सहारे पैर करके एड़ियां उठा लेती है . इस दौरान पुरुष अपने घुटनों के बल बैठ जाता है और घुटनों के नीचे से हाथ ले जाकर महिला की जांघों को सहारा देते हुए प्रवेश की क्रिया प्रारंभ करता है.
  • And if this notion of a quiescent people were once convincing, surely the Middle East uproar during 2011 suggests that even peoples who obey for decades retain a fire within them that unpredictably can bring down their rulers. Libyans, whom many assumed accepted the ravings of Mu'ammar al-Qaddafi, turned out, for example, to have been thinking for themselves.
    यदि यह दृष्टिकोण सही भी है कि एक बार के लिये लोग चेतनाहीन और गतिहीन हो जाते हैं तो भी मध्य पूर्व में वर्ष 2011 में हुये शोर ने दिखा दिया कि यहाँ तक कि वे लोग भी जो कि दशकों तक अपने शासक की बात मानते रहे उन्होंने भी अपने भीतर आग दबाकर रखी थी और अप्रत्याशित रूप से उनके शासन को ध्वस्त कर दिया। लीबिया के शासक मुवम्मरअल कद्दाफी का पतन इस बात का उदाहरण है कि लोग अपने बारे में सोचते हैं।
  • Tagore was shocked to see the Mahatma resort to such a characteristically priestly tactic of exploiting the conception of sin to din fear in the minds of the people and said in a public statement : ” It has caused me a painful surprise to find Mahatma Gandhi accusing those who blindly follow their own social custom of untouchability of having brought down God 's vengeance upon certain parts of Bihar , evidently specially selected for His desolating displeasure . .
    ऋ महात्मा द्वारा पुरोहितों की तरह साधारण लोगों के मन में पाप भर डालने के इस प्रयत्न को देखकर रवीन्द्रनाथ चकित रह गए . उन्होंने एक जनसभा में कहा , ऋमुझे इस बात का बहुत दुख है कि महात्मा उन लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं जो लोग अस्पृश्यता के सामाऋक विधानों का आंख मूंद कर पालन कर रहे हैं और उनके इस आचरण से कुपित होने के कारण ऋश्वर के दंडस्वरूप बिहार के कुछ हिस्सों में यह भूकंप आया है , विशेष रूप से ऋश्वर ने इसी जगह को चुना है .
  • Frog Position: In this, the women participants bend down like a frog to take the position. After this the men kneel down start the procedure of entry. During this the women balance themselves by holding themselves, whereas the men move ahead holding the women from back. While during the other position they bring down their body while balancing them together ( See picture)
    - मेंढक पोजीशनः इस पोजीशन को पाने के लिये महिला झुक कर मेढक की तरह पोजीशन बना लेती है(उकड़ू बैठ जाती है). फिर उसके पीछे पुरुष घुटनों के बल खड़ा होकर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करता है. इस दौरान महिला जहां हाथों से अपने शरीर को सहारा देती है वहीं पुरुष महिला के कूल्हों को पकड़ कर गति नियंत्रित करता है. वहीं दूसरे तरीके में वह अपनी जांघें घुटनों से मोड़ कर टांगों में जोड़ कर सिर को भी नीचे ले आती है. इस अवस्था में उसकी योनि खुलकर सामने आ जाती है(देखें चित्र की दूसरी तस्वीर)
  • Of course, telling the Israelis is one thing and getting their compliance quite another. To this, Abbas also has an answer. Expecting that Netanyahu's agreeing to a complete freeze on building would bring down his coalition, Diehl explains that Abbas plans “to sit back and watch while U.S. pressure slowly squeezes the Israeli prime minister from office.” One Palestinian Authority official predicted this would happen within “a couple of years” - exactly when Obama is said to expect a Palestinian state in place. Meanwhile, Abbas plans to sit tight. Diehl explains his thinking:
    निश्चय ही इजरायल को बताना और बात है और उनकी सहमति प्राप्त करना और है। इसके लिये भी अब्बास के पास उत्तर है। इस बात की प्रत्याशा में कि भवनों के पूरी तरह रोक लगाने पर सहमत होने से नेतन्याहू की गठबंधन सरकार गिर जायेगी , डायेल व्याख्या करते हैं कि अब्बास की योजना है कि, “ ऐसे में वे बैठकर देखेंगे कि जब अमेरिका के दबाव से धीरे धीरे इजरायल के प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से बाहर हो जायेंगे” । फिलीस्तीनी अथारिटी के एक अधिकारी ने भविष्यवाणी की कि ऐसा दो वर्षों में हो जायेगा जब ओबामा को आशा है कि फिलीस्तीनी राज्य अस्तित्व में आ जायेगा।
  • The pro-MeK side argues that the MeK has a history of cooperating with Washington, providing valuable intelligence on Iranian nuclear plans and tactical intelligence about Iranian efforts in Iraq. Further, just as the MeK's organizational and leadership skills helped bring down the shah in 1979, these skills can again facilitate regime change . The number of street protestors arrested for association with the MeK points to its role in demonstrations, as do slogans echoing MeK chants, e.g., calling Supreme Leader Ali Khamene'i a “henchman,” President Mahmoud Ahmadinejad a “dictator,” and shouting “down with the principle of Velayat-e Faqih ” (that a religious figure heads the government). Maryam Rajavi, head of the Mujahedeen-e Khalq, with Rudy Giuliani, former mayor of New York, in June 2011.
    एमईके से सहानुभूति रखने वाले पक्ष का तर्क है कि एमईके का इतिहास वाशिंगटन के साथ सहयोग करने का, ईरानी परमाणु संयंत्र के सम्बंध में मह्त्वपूर्ण खुफिया सूचनायें प्रदान करने और इराक में ईरानी प्रयासों के सम्बंध में भी रणनीतिक खुफिया सूचनायें प्रदान करने का रहा है। इससे आगे जिस प्रकार इस संगठन और नेतृत्व की क्षमता की सहायता से 1979 में शाह के शासन को उलट दिया गया उसी प्रकार शासन में परिवर्तन के लिये इनकी क्षमताओं का उपयोग किया जा सकता है। सडक पर विरोध करने वालों को एमईके के साथ सहयोग के आरोप में गिरफ्तार किया जाना भी विरोध प्रदर्शन में इसकी भूमिका को सिद्ध करता है और साथ ही ये नारे भी कि सर्वोच्च नेता अली खोमैनी “ अपराधी” हैं , राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद “तानाशाह” हैं और धार्मिक नेता के राज्य के प्रमुख होने के विरुद्ध नारे।
  • Second, the argument that Western intervention would reduce the Islamist thrust of the rebellion by replacing materiel pouring in from Sunni countries is risible. Syria's rebels do not need Western help to bring down the regime (and wouldn't be grateful for it if they did receive it, if Iraq is any guide). The Syrian conflict at base pits the country's disenfranchised Sunni Arab 70-percent majority against Assad's privileged Alawi 12-percent minority. Add the assistance of foreign Islamist volunteers as well as several Sunni states (Turkey, Saudi Arabia, Qatar) and the Assad regime is doomed. Assad cannot subdue the ever-widening rebellion against his rule; indeed, the more his troops butcher and maim, the more defections occur and his support shrinks to its Alawi core.
    दूसरा यह तर्क कि पश्चिमी हस्तक्षेप से विद्रोहियों की सामग्री के प्रति सुन्नी देशों के प्रति निर्भरता कम होने से उनका इस्लामवादी स्वरूप कम हो सकेगा एक निहायत ही हास्यास्पद तर्क है। सीरिया के विद्रोहियों को शासन गिराने के लिये पश्चिम की सहायता की आवश्यकता नहीं है ( और वे इसके लिये कृतज्ञ भी नहीं होंगे यदि उन्हें सहायता मिलती है यदि इराक को देखें तो) । अपने आधार स्वरूप में सीरिया का संघर्ष देश के 70 प्रतिशत बहुसंख्यक अरब सुन्नी जनसंख्या को छिने अधिकारों और 12 प्रतिशत अलावी अल्पसंख्यकों को मिले अधिकारों में निहित है। इसके साथ ही इन्हें विदेशी इस्लामवादी कार्यकर्ताओं का सहयोग है साथ ही अनेक सुन्नी राज्य ( तुर्की, सउदी अरब , कतर) और इसके कारण असद शासन पतन की ओर है। असद अपने शासन के विरुद्ध इस बढते विद्रोह को दबा नहीं सकते, इसके बजाय जितना अधिक उनकी सेना लोगों की हत्या करेगी उतना ही बिखराव होगा और उनके शीर्ष अलावी गुट में ही उनका समर्थन सिमटता जायेगा।
  • More Sentences:   1  2

bring down sentences in Hindi. What are the example sentences for bring down? bring down English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.