पुष्पवाटिका sentence in Hindi
pronunciation: [ pusepvaatikaa ]
"पुष्पवाटिका" meaning in English"पुष्पवाटिका" meaning in HindiSentences
Mobile
- समीक्षा के दौरान कोरिया जिले की नगरपंचायत खोंगापानी में पुष्पवाटिका के निर्माण में अनियमित्ता पाए जाने पर नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव श्री राऊत ने नगर पंचायत खोंगापानी के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंसतराम तथा तत्कालीन उप अभियंता श्री मनोज पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
- इसी बैठक में शारदापारा आवासीय योजना की भूमि पर कब्जा न होने देने के लिए शासन को कुछ योजनाएँ भेजने की स्वीकृति दी गई जिसमें मुख्य रूप से बैकुंठ धाम के उत्तर में सरोवर एवं सरोवर स्थल के पूर्व में पुष्पवाटिका योजना, बैकुंठधाम खेल परिसर एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन तथा महिला समृद्धि योजना भी शामिल हैं।
- इसी बैठक में शारदापारा आवासीय योजना की भूमि पर कब्जा न होने देने के लिए शासन को कुछ योजनाएँ भेजने की स्वीकृति दी गई जिसमें मुख्य रूप से बैकुंठ धाम के उत्तर में सरोवर एवं सरोवर स्थल के पूर्व में पुष्पवाटिका योजना, बैकुंठधाम खेल परिसर एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन तथा महिला समृद्धि योजना भी शामिल हैं।
- इसी प्रकार नागरिक परिषद ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय को 25 करोड़ रुपए की राशि जारी करने, केंद्रीय कम्प्यूटर केंद्र, आईटी व प्रबंधन के लिए शैक्षणिक ब्लॉक, लड़के-लड़कियों के छात्रावास, स्टेडियम, सीमांत दीवार, शिक्षक क्लब का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, भू चित्र दर्शन, उद्यान, विद्युत उपकेंद्र, जनरेटर, पुष्पवाटिका आदि का विकास भी करवाने की मांग की गई है।
- समारोह में श्री उसेण्डी ने सरोवर धरोहर योजना के अंतर्गत 11 लाख 90 हजार रुपए के तालाब सौंदर्यीकरण, पुष्पवाटिका का उन्नयन 16 लाख रुपए, मुक्तिधाम निर्माण आठ लाख रुपए, सांस्कृतिक भवन निर्माण 25 लाख रुपए, समृध्दि हाट निर्माण पांच लाख रुपए, मुस्लिम सामुदायिक भवन निर्माण पांच लाख रुपए, आंगनबाड़ी भवन निर्माण दो लाख 50 हजार रुपए और आवासपारा सामुदायिक भवन निर्माण दो लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
- वयस्क होने पर इन्हीं सीता को मैग्नेटिक मिसाइल (शिव धनुष) की मैग्नेटिक चाभी एक अंगूठी में मढवा कर दे दी गयी जिसे उन्होंने पुष्पवाटिका में विश्वामित्र के शिष्य के रूप में आये दशरथ पुत्र राम को सप्रेम भेंट कर दिया और जिसके प्रयोग से राम ने उस मैग्नेटिक मिसाइल उर्फ़ शिव धनुष को उठाकर नष्ट कर दिया जिससे कि इस भारत की धरती पर उसके प्रयोग से होने वाले विनाश से बचा जा सका.
- उनके वयस्क होने पर मैग्नेटिक मिसाईल (शिव-धनुष) की मैग्नेटिक चाभी एक अंगूठी में मड़वा कर उन्हें दे दी गयी जिसे उन्होंने ऋषियों की योजनानुसार पुष्पवाटिका में विश्वमित्र के शिष्य के रूप में पधारे दशरथ-पुत्र राम को सप्रेम-भेंट कर दिया और जिसके प्रयोग से राम ने उस मैग्नेटिक मिसाईल उर्फ़ शिव-धनुष को उठा कर नष्ट (डिफ्यूज) कर दिया, जिससे कि इस भारत की धरती पर उसके युद्धक प्रयोग से होने वाले विनाश से बचा जा सका.
pusepvaatikaa sentences in Hindi. What are the example sentences for पुष्पवाटिका? पुष्पवाटिका English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.