लूणकरनसर sentence in Hindi
pronunciation: [ lunekrenser ]
Sentences
Mobile
- सुबह जब फेसबुक अकाउंट खोला तो एक मित्र के माध्यम से लूणकरनसर विधायक और सूबे के गृहराज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की पोस्ट अपनी वाल पर देखी, जिसमें बताया गया है कि लूणकरनसर क्षेत्र के लोगों की मांग पर क्या काम उन्होंने शुरू करवा दिये हैं।
- राजस्थान विधान सभा में सरकारी मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरनसर तहसील के गांव सहजरासर में शिक्षाविद् स्व क़ेसरमल गोदारा की मूर्ती का अनावरण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की और कहा कि पूरे गांव और क्षेत्रा में शिक्षा की अलख जगाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
- पिछले चुनाव में भी भाजपा ने बिना, सोचे-समझे श्रीडूंगरगढ़ के साथ लूणकरणसर क्षेत्र भी समझौते में इनलोद को दे दिया था अन्यथा इस जिले में कांग्रेस का शायद खाता भी ना खुलता? भाजपा ने लूणकरनसर से ग्रामीण इकाई के महामंत्री और थोक दवा विक्रेता सुमित गोदारा को उतारा है।
- जिले की तब की चारों सीटों (नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरनसर और बीकानेर) से 14 बार चुनाव लड़कर विधानसभा में चार बार नुमाइंदगी कर चुके सुराना हारे भले ही ज्यादा बार हों पर उन्होंने हर चुनाव जीवट से लड़ा और उनकी हार भी वोट प्रतिशत के हिसाब से सम्मानजनक मानी जाती रही है।
- हालांकि जाट प्रभावी इस जिले की सात में से जाट समुदाय को सिर्फ एक सीट लूणकरनसर देकर सोशल इंजीनियरिंग में भाजपा चूकी हैं क्योंकि भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने सात में से तीन सीटों पर जाट समुदाय को उतार कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह जाटों का खयाल रखती है।
- लूणकरनसर में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिए है कि प्रदेश सरकार में जाटों की नुमाइंदगी करने वाले और दिग्गज जाट कांग्रेसी होने की कोशिश में लगे वीरेन्द्र बेनीवाल का यह चुनाव क्षेत्र है और भाजपा ने यहां से अब तक अपने व्यापार को ज्यादा समय देने वाले सुमित गोदारा को शायद यह सोच कर उतारा है कि इस जाट बहुल क्षेत्र में गोदारा जाट ज्यादा हैं।
- लूणकरनसर विधान सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पाटी के जय प्रकाश बागडवाल को हाथी, सी.पी.एम.के लाल चंद को हंसली हथौडा व सितारा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के वीरेन्द्र बेनिवाल को हाथ,लोक जनशक्ति पार्टी के ओम प्रकाश को बंगला,भारतीय बहुजन पार्टी के भंवर लाल को सिलाई मशीन,इनोला के लक्ष्मीनारायण पारीक को ऐनक, निर्दलीय कपिल को बल्ला, जोग स्वरूप सोनी को गैस सिलेण्डर, द्वारका प्रसाद को रोड रोलर,विजय कुमार को पंखा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
- उन्होंने बताया कि इनमें दल संख्या एक का उपखण्ड अधिकारी भवानी सिंह शेखावत, दल संख्या दो का ए.सी.सी. इकबाल हुसैन,दल संख्या तीन का खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी हरविन्द्र शर्मा, दल संख्या चार का उपखण्ड अधिकारी लूणकरनसर सुदर्शन भयाना, दल संख्या पांच का उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ दिनेश जांगिड,दल संख्या ६ का उपायुक्त सीचिंत क्षेत्र अशोक यादव, दल संख्या सात का उपखण्ड अधिकारी नोखा हरी प्रसाद पिपरालिया, दल संख्या आठ का सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी मदन लाल और ए.सी.सी.कोलायत ज्ञानचन्द को दल संख्या नौ का प्रभारी बनाया गया है।
lunekrenser sentences in Hindi. What are the example sentences for लूणकरनसर? लूणकरनसर English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.