हिंदी Mobile
Login Sign Up

सब तरफ़ से sentence in Hindi

pronunciation: [ seb terf s ]
"सब तरफ़ से" meaning in English
SentencesMobile
  • फाटक पर करवट के बल पड़ा हुआ उसका निश्चेष्ट शरीर, जिसे बुढ़ापे ने सब तरफ़ से बरबाद कर रखा था, दूर-दूर पड़ी रबर की दो घिसी चप्पलें, सामने से गीली मटमैली पतलून-सब कुछ दयनीय होते हुए भी मेरी कल्पना में ये किसी प्रेतछाया के से आतंक के साथ मौजूद थीं।
  • आकर्षण दोनों में अत्यधिक है अपने-अपने ढंग पर दोनों ही बहुत बड़े हैं, पर फिर भी सब तरफ़ से केवल काव्य के सौंदर्य पर विचार करने पर तुलसीदास ही बड़े ठहरते हैं-भाषा साहित्य में रवीन्द्रनाथ के संबंध में कहना पड़ता है कि भ्रम त्रुटियाँ मिल सकती हैं पर तुलसीदास के संबंध में कोई शायद ही मिले।
  • ' मरने ' का मतलब मैं क़तई नहीं जानता था तब तब भी नहीं जाना जब सुबह-सवेरे घर में कोहराम मच गया पूरी हवेली जैसे हिल गई हो लाल चादर में ढंका कोई शरीर था या शरीर-जैसा कुछ जिसे कंधों पर उठाकर ले चले थे घर के-मोहल्ले के लोग सब तरफ़ से लोग आकर चलने लगे साथ-सा थ.
  • उर-विदारक दीखता है हर सपन, सब तरफ़ से चाहनाओं का दमन! रीति बदलीं आधुनिक संसार की, राह सारी मुड़ गयी हैं प्यार की! सामने बस स्वार्थ का जंगल घना दुर्ग जिसमें डाकुओं का है बना! मौत की शहनाइयाँ बजती जहाँ, रंग-बिरंगी अर्थियाँ सजती जहाँ! लेटने को हम वहाँ मजबूर हैं, वेदना से अंग सारे चूर हैं!
  • अक्तूबर के मध्य में जब मौसम विभाग की सूचना आई कि आज रात को पाला पड़ेगा तो पापा ने सभी सब्जियों को अच्छे से काट कर और हरे टमाटरों को एक गत्ते के बॉक्स में सब तरफ़ से साफ तौलिए से ढककर रख दिया था जो समय के साथ पककर लाल हो गये थे और महीनों तक उन टमाटरों का हमने मज़ा लिया था.
  • (17 / 39) (82) मैदाने जंग में दुशमन की फ़ौज को सब तरफ़ से मारती हुई और उन पर फ़तह पाती हुई क़वाइदान फ़ौज का सिपेहसालार उनके पीछे पीछे चले और फ़ौज के तमाम अधीकारों का रखने वाला दायीं तरफ़ और फ़ौज को जोश देने वाला बायीं तरफ़ चले और हवा की मानिन्द तेज़ रफ़तार और जंगजू बहादुर आगे आगे चलें।
  • सब लोग देखें, की कैसे एक हिंदू (शान्ति प्रिय, वि. एच. पी. या संघ से बिना किसी नाते के) साधू / सन्यासी को पीटा और अपमानित किया गया और इसकी न्यूज़ तो बनी ही नहीं॥ वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस और हिंदू-विरोधी ताकतें हिन्दुस्तान से ही हिन्दुओं को भगा कर मानेंगी॥ कल काश्मीर जला था, फ़िर आग सब तरफ़ से लगेगी, आप सब अपने घरों में रहना, जब आपका ही घर जलेगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।
  • More Sentences:   1  2  3

seb terf s sentences in Hindi. What are the example sentences for सब तरफ़ से? सब तरफ़ से English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.