हिंदी Mobile
Login Sign Up

साथी कर्मचारी sentence in Hindi

pronunciation: [ saathi kermechaari ]
"साथी कर्मचारी" meaning in English
SentencesMobile
  • वाका के क्यूरेटर ने अपने स्टाफ का बचाव किया वाका के क्यूरेटर ने कैम सदरलैंड ने गुरुवार रात बीयर पीते हुए टेस्ट पिच पर चलने वाली तस्वीरों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया लेकिन कहा कि वह और उनके साथी कर्मचारी मैच से पहले केवल विकेट का निरीक्षण कर रहे थे।
  • यश मालवीय बताते हैं कि सीनियर अधिकारियों और प्रशासन का खौफ विभाग में इस कदर व्याप्त है कि उनके इस साल 21 मार्च को आफिस में दुबारा पहुंचने पर उनके साथी कर्मचारी उनसे नमस्ते कहने और उनका हाल-चाल लेने के लिये उनसे मिलने से कतरा रहे थे और मोबाइल फोन के संदेशों के जरिये उनसे बात कर रहे थे।
  • नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुलाबसिंह रघुवंशी द्वारा यह स्थान परिवहन निरीक्षक तथा उनके सहयोगियों के लिए निर्धारित किया गया है, लेकिन शायद आरटीओ ने भी जगह निर्धारित करने से पूर्व उक्त स्थल का निरीक्षण नहीं किया होगा, क्योंकि जिस इमारत के दालान में परिवहन निरीक्षक अशोक बाबू कैबरे तथा साथी कर्मचारी बैठते हैं, उस दालान की छत जर्जर हो चुकी है।
  • पुलिस के अनुसार 13 जुलाई 2010 को पहाड़ दाहिना गांव पर तैनात बॉर्डर होम गार्ड के कर्मचारी दिलीप कुमार की हत्या कर देने व साथी कर्मचारी निन्दर सिंह को गंभीर रूप से घायल कर देने के संबंध में थाना रूपवास पर बॉर्डर होम गार्ड कर्मचारी चेतराम ने दाहिना गांव निवासी 15-20 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास एवं राजकार्य में बाधा डालने का एक मामला दर्ज कराया था।
  • ऐसा नहीं है की बाकी देशवासी खाने में इत्र डाल कर कहते हैं या उनके शरीर से दुर्गन्ध नहीं आ सकती परन्तु सार्वजानिक स्थान पर लोगों के बीच वे इससे बचने के उपाय करने में गुरेज़ नहीं करते यानी शिष्टाचार के नाते हम और कुछ नहीं तो अपने साथी कर्मचारी की खातिर खाने के बाद एक चुइंग गम और कपड़ों पर डियोडरेन्ट का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं.
  • 30 अगस्त को युवा सिपाही की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. ये युवा सिपाही पुलिस का बेहद काबिल कर्मचारी था साथ ही एक अच्छा स्पोर्ट्समेन भी था.इस सिपाही की मौत से जिले की पुलिस में शोक का था.मोर्चरी से जब मृतक सिपाही की शवयात्रा निकली तो कान्धा देने वालों में सबसे पहले एसएसपी उपेन्द्र कुमार ही थे.ये नज़ारा मैनपुरी की जनता ने पहली बार देखा.जब जिले का कप्तान साथी कर्मचारी को कांधा दे रहा है.
  • कानपुर, संवाददाता: साथी कर्मचारी की पिटाई से नाराज केस्को कर्मियों ने गुरुवार को शनिदेव मंदिर सबस्टेशन में कामकाज ठप कर दिया। कर्मचारियों ने फूलबाग विद्युत वितरणखंड के अधिशासी अभियंता से शिकायत कर जांच की मांग की। कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर कर्मचारी काम पर वापस लौटे। फूलबाग विद्युत वितरणखंड से जुड़े शनिदेव मंदिर सबस्टेशन में बुधवार को गनमैन सुरजन सिंह ने श्रमिक रामचंदर को पीट दिया था। इस घटना को लेकर रामचंदर के परिजनों ने सबस्टेशन और वितरणखंड कार्यालय में हंगामा किया था। यह घटना उस
  • More Sentences:   1  2  3

saathi kermechaari sentences in Hindi. What are the example sentences for साथी कर्मचारी? साथी कर्मचारी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.