एअरकंडीशंड कमरे में बैठकर जनसाहित्य की बातें वो नहीं करते थे और इसलिए इस वर्ग ने उनके काम को रेखांकित भी नहीं किया।
12.
देहरादून केसाहित्यिक परिवेश में जब मैं साहित्य की वर्णमाला सीख रहा था, उनका प्रोत्साहन, प्यार, एक सृजनात्मक छटपटाहट के साथ सार्थक साहित्य की पहचान, जनसाहित्य से जुड़ाव को दिशा देता रहा।
13.
ये प्रगतिशील लेखक ही हैं जिन्होंने जन एकता और शांति का झंडा बुलंद किया,-जनसाहित्य और जन संस्कृति का भविष्य प्रगतिशील लेखकों के हाथ में है, यह सिद्ध करना उनका कर्तव्य है.'
14.
ये प्रगतिशील लेखक ही हैं जिन्होंने जन एकता और शांति का झंडा बुलंद किया, जनसाहित्य और जन संस्कृति का भविष्य प्रगतिशील लेखकों के हाथ में है, यह सिद्ध करना उनका कर्तव्य है।
15.
मैं दलित साहित्य, ओबीसी साहित्य और आदिवासी साहित्य को ही जनसाहित्य मानता रहा हूं और मानता हूं कि साहित्य की मुख्यधारा लोक में हैं और तकनीक और वर्चस्ववाद के कारण मुख्यधारा ही साहित्य से बेदखल हैं।
16.
आज जब संस्कृति के क्षेत्र में एक नये धनिक मध्यवर्ग का वर्चस्व हो गया है और जनपक्षधर साहित्य को जानबूझकर हाशिये पर धकेल दिया गया है, तब जनसाहित्य के पक्ष में जो लोग सक्रिय हैं उन्हें गोरख संघर्ष और जनांदोलन शशि की मौत:
17.
आज जब संस्कृति के क्षेत्र में एक नये धनिक मध्यवर्ग का वर्चस्व हो गया है और जनपक्षधर साहित्य को जानबूझकर हाशिये पर धकेल दिया गया है, तब जनसाहित्य के पक्ष में जो लोग सक्रिय हैं उन्हें गोरख के रचनाकर्म से बहुत कुछ सीखना होगा।
18.
आज जब संस्कृति के क्षेत्र में एक नये धनिक मध्यवर्ग का वर्चस्व हो गया है और जनपक्षधर साहित्य को जानबूझकर हाशिये पर धकेल दिया गया है, तब जनसाहित्य के पक्ष में जो लोग सक्रिय हैं उन्हें गोरख के रचनाकर्म से बहुत कुछ सीखना होगा।
19.
बहुजन स्त्री भी नारीवादी मंच से जीति विद्वेष और जाति जनित यौन उत्पीड़न की कथा खुलकर नही कह पाती, जबकि भारतीय जनसाहित्य का मुख्यस्वर भारतीय नारी समाज को होना चाहिए, जो सामाजिक यथार्थ, खुले बाजर की अर्थव्यवस्था और मनुस्मृति तीनों दृष्टिकोण से शूद्र और दलित है।
20.
उड़ीशा के लगभग सभी जिलों के आम ओ खास की मौजूदगी में जनसाहित्य की संरचना, इतिहास, कथ्य, दशा दिशा और उसकी परिवर्तन कारी भूमिका के बारे में जो गहन विवेचन हुआ, उसको सपरिवेश आपके साथ शेयर करने के लिए ही इतनी लंबी चौड़ी भूमिका बांधनी पड़ी।
जनसाहित्य sentences in Hindi. What are the example sentences for जनसाहित्य? जनसाहित्य English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.