हिंदी Mobile
Login Sign Up

करुणाशील sentence in Hindi

pronunciation: [ kerunaashil ]
"करुणाशील" meaning in English
SentencesMobile
  • उसका अन्तःकरण कोमल और करुणाशील हो।
  • आखिर वे अनंत करुणाशील जो हैं.
  • करुणाशील व्यक्ति बिना प्रयोजन एक चींटी को भी नहीं सताता।
  • आप स्नेही तथा करुणाशील व्यक्ति हैं तथा सदा दूसरों की सहायता करते हैं।
  • हम प्रकृति को सूक्ष्मता से देखें तो पाएंगे कि उनका अन्तर्जीवन कितना करुणाशील है।
  • उसका विश्वास था कि दार्शनिक अधिक धैर्यवान, करुणाशील एवं शांतिप्रिय होते हैं.
  • सज्जनों का लक्षण यह है कि वे सदा दया करने वाले और करुणाशील होते हैं।
  • (34) सज्जनों का लक्षण यह है कि वे सदा दया करने वाले और करुणाशील होते हैं।
  • सभी के प्रति समता भरा आचरण, यहां तक कि पशुओं के प्रति भी करुणाशील होना जनसामान्य की आकांक्षाओं के बहुत अनुकूल पड़ता है.
  • डॉ. भदंतश्री करुणाशील महाथेरा ने अयोध्या के प्रमोद वन में स्थित नौगज़ी क़ब्र को अशोक स्तंभ का स्थान बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
  • नागेश्वरनाथ मंदिर को भगवान राम के पुत्र कुश की ओर से स्थापित करने की धारणा को कपोल-कल्पित बताया. डॉ. भदंतश्री करुणाशील महाथेरा रामजन्मभूमि को भी बौद्धों की संपदा बताते हुए कहते हैं कि खुदाई में मिली मूर्तियां तथागत एवं माता विशाखा की हैं.
  • ‘अगर हम एक ज्यादा मानवीय और करुणाशील समाज बनना चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया छोड़कर जाना चाहते हैं तो हमें अपनी खूनी प्रतिकार की वृत्ति को रोकना होगा! ' वह आगे कहते हैं-‘दया न्याय को नरम बनाती है, जिससे यह कम सख्त और ज्यादा मानवीय होता है।
  • उनके जीवनीकारों ने लिखा है कि निम्न-मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे इस लेखक का बचपन इतना अभावों भरा, इतना संघर्षपूर्ण था कि उसी ने उनको समाज के निचले तबकों के प्रति करुणाशील बनाया, पूँजी पर आधारित समाज के प्रति विद्वेषपूर्ण बनाया, जिसकी बुनियाद ही शोषण पर आधारित होती है.
  • यहां तक ईश् वर की अवधारणा में विश् वास कीजिए कुछ भी बुरा नहीं है जहां तक वह एक प्रेम और स् नेह करने वाले, करुणाशील पिता जैसा प्रतीत होता है जो विश् वास दिलाता है कि तुम अपने जीवन में अच् छा करते रहे और मेहनत करते रहो, मैं तुम् हारे साथ खड़ा हूँ....
  • सम्मेलन में सोशलिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक लल्लू सैनी, मोहम्मद अकबर जफर, राघवेंन्द्र प्रताप सिंह, तारिक शफीक, अजय सिंह, अरुन्धती ध्रुव, सिद्धार्थ कलहंस, लक्ष्मण प्रसाद, अनुज शुक्ला, फौजिया, रेनू मिश्रा, गजाला, हमीदा, केके वत्स, महेन्द्र सिंह, बलबीर यादव, गुफरान सिद्दिकी, अविनाश चंचल, भन्ते करुणाशील इत्यादि उपस्थित रहे।

kerunaashil sentences in Hindi. What are the example sentences for करुणाशील? करुणाशील English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.