यह भी बताया गया कि आवेदक द्वारा वनकक्ष क्रमांक 284 एवं 285 के भाग रकबा 37. 000 हेक्टेयर वन भूमि में डायमंड खनिज के लिए खनिपट्टा आवेदित किया गया है।
3.
रियो टिंटो ने 25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्वीकृत पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति क्षेत्रान्तर्गत में कक्ष क्रमांक 284 व 285 में 37. 000 हैक्टेयर रकबा पर खनिपट्टा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है।
4.
इस आशय की पुष्टि उनके द्वारा अपने खनिपट्टा आवेदन पत्र की कंडिका-ढ्ढङ्ग में कम्पार्टमेंट नम्बर 284 एवं 285 के अन्तर्गत निम्न राजस्व भूमि नम्बरों को वन भूमि में सम्मिलित होने का उल्लेख कर की है।
5.
छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खनिजों के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके तहत विभिन्न खनिजों के खनिपट्टा एवं पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत किये जाने की त्वरित कार्यवाही की जा रही है ।
6.
पत्र में कहा गया कि लिमिटेड द्वारा 9 जून 0 8 को खनि रियायत नियमावली 1960 के नियम 22 (1) अनुसार निर्धारित प्रपत्र आई पर डायमंड खनिज हेतु खनिपट्टा आवेदन पत्र सह पत्रों के साथ प्रस्तुत किया गया है।
7.
संबंधित भूमि आवेदक को 45 किमी पूर्वेक्षण क्षेत्र में स्वीकृत है जिसमें उनके द्वारा पूर्वेक्षण कार्य अभी पूरा नहीं किया गया है, को भी उन्होंने वन कम्पार्टमेंट के क्षेत्र में सम्मिलित बताते हुए 917.000 हैक्टेयर हेतु प्रस्तुत खनिपट्टा के लिए आवेदन में उल्लेखित किया है।
8.
कंपनी द्वारा पूर्वेक्षण कार्य पूर्ण किए बगैर ही खनिपट्टा हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करना खनि नियायत नियमावली 1960 के प्रावधानों के विपरीत तथा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर के क्षेत्र को वन कम्पार्टमेंट में सम्मिलित होना बताना भी स्पष्ट करता है कि इन्होंने स्वीकृत पूर्वेक्षण क्षेत्र से बाहर पूर्वेक्षण कार्य कराया है।
9.
आवेदक द्वारा वन मंडल छतरपुर की वन भूमि वन कक्ष क्रमांक 279, 280, 281, 284 से 286, 301 एवं 302 के रकबा क्रमश: भाग रकबा 228.560, 101.410, 12.780, 140.130, 321.540, 11.960, 38.300, 62.320 हैक्टेयर एकत्र 917.000 हैक्टेयर को खनिपट्टा पर आवेदित किया गया है।
10.
इस क्षेत्र में अभी भी रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा पूर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है किन्तु उन्होंने 917. 000 हेक्टेयर क्षेत्र में डायमंड खनिज के लिए खनिपट्टा हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र दिनांक 9.6.2008 में वर्णित राजस्व भूमि 84.461 हेक्टेयर को खनिपट्टा में वन कम्पार्टमेंट नम्बर 284 एवं 285 में सम्मलित होना बताया जाकर आवेदन प्रस्तुत किया है।
What is the meaning of खनिपट्टा in English and how to say khanipata in English? खनिपट्टा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.