1. कपिल का अर्थ गोरा, ताम्रवर्ण , मटमैला होता है। 2. सेठ जी का खोल-आवेष्टित ताम्रवर्ण चेहराबराबर आंखों के सामने घूमता रहा. 3. सूरज कि लालिमा ताम्रवर्ण लिए आकाश में आच्छादित हुई ….. 4. पत्र के ऊपर की ओर वृन्त के निकट दलबद्ध ताम्रवर्ण कर्कश लोम होते हैं । 5. इनका सिर चौड़ा होगा और बाल लंबे होंगे और दिखने में ताम्रवर्ण के हो सकते हैं। 6. जिसकी आंखें नीली, बाल सुनहरे, त् वचा ताम्रवर्ण और उच् चारण ठेठ वर्जीनिया था। 7. देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि ताम्रवर्ण केशों को छोड़कर वह दिखने में बिलकुल मेरे जैसा ही था। 8. त्वचा मुलायम, गरम व सफेद, पीले या ताम्रवर्ण की होती है तथा नाखून नरम होते हैं। 9. उनके आँख, तालु, जिह्वा ओष्ठ, हस्त-पाद के तलुए ताम्रवर्ण देखने में कुरूप, झुर्रियां, श्वेत और गिरे हुए बालों से युक्त होते हैं. 10. अग्नि तत्व के होने के कारण इनका सिर चौड़ा होगा और बाल लंबे होंगे और दिखने में ताम्रवर्ण के हो सकते हैं।