1. इसे तो अंडे और मुर्गी का शोरवा देने की जरुरत हैं । 2. मुझे न शोरवा पीना है, और न अंडे खाने हैं । 3. उसने ढृढता-पूर्वक उत्तर दिया, ' मै माँस का शोरवा नही लूँगी । 4. अदरक का शोरवा एक ऎसा गर्मागरम पेय है जो आपको तुरंत चुस्ती देता है। 5. लाल मिर्च युक्त सब्जी का शोरवा आँखों के पास से बह जाने से उसकी आँखें भी लाल हो गईं थीं। 6. यदि मै उसे शोरवा न दे सकूँ तो अपने घर मे एक रात रखने का भी खतरा मै नहीं उठा सकता । 7. डॉक्टर ने मुझे जोहानिस्बर्ग मे टेलिफोन किया, ' मै आपकी पत्नी को माँस का शोरवा अथवा बीफ-टी देने की जरूरत समझता हूँ । 8. डॉक्टर ने मुझे से कहा, ' मैने तो शोरवा पिलाने के बाद ही आपको टेलीफोन किया था! ' मैने कहा, ' डॉक्टर, मै इसे दगा समझता हूँ । 9. दो-तीन मित्रो ने सलाह दी कि दूध लेने मे आपत्ति हो, तो माँस का शोरवा लेना चाहिये और औषधि के रूप मे माँसादि चाहे जो वस्तु ली जा सकती है । 10. अन्त मे कस्तूरबाई ने इस संवाद को यह कहकर बन्द किया, ' स्वामीजी, आप कुछ भी क्यों न कहे, पर मुझे माँस का शोरवा खाकर स्वस्थ नही होना है ।